बिहार मंत्रिमंडल विस्तार: नीतीश कुमार के साथ बीजेपी-JDU के संभावित मंत्रियों की पूरी सूची

0
6

Nitish Cabinet Ministers: बिहार में बुधवार को एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया है. वहीं भाजपा ने दोनों डिप्टी सीएम को यथावत रखने का फैसला किया है. आज पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार के अलावा कई मंत्री भी शपथ लेंगे. जिसमें भाजपा के 14 और जेडीयू के 11 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. देखें सभी संभावित मंत्रियों की लिस्ट.

बिहार में ये नेता बनेगे मंत्री
भाजपा कोटे से 14 और जेडीयू से 11 मंत्रियों की आज शपथ ग्रहण करने की संभावना है. भाजपा से संभावित मंत्रियों में दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, नीतीश मिश्रा, रेणु देवी, मंगल पांडेय, नीरज सिंह बबलू, हरि सहनी, संजय सरावगी, रमा निषाद,कृष्ण कुमार ऋषि, रजनीश कुमार और श्रेयसी सिंह का नाम शामिल है.

जेडीयू कोटे से आज शपथ लेने वाले मंत्री
लेशी सिंह (राजपूत)
विजय चौधरी (भूमिहार)
श्रवण कुमार (कुर्मी)
अशोक चौधरी (दलित)
विजेंद्र यादव (पिछड़ा)
जमा खान (मुस्लिम)
मदन सहनी (निषाद)

BJP से शपथ लेने वाले मंत्री
सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम)
विजय कुमार सिंहा (भूमिहार, डिप्टी सीएम)
संजय टाइगर (राजपूत)
श्रेयसी सिंह (राजपूत)
रामा निषाद
रामकृपाल यादव
दिलीप जायसवाल
नितिन नवीन
मंगल पांडे
प्रेम कुमार (स्पीकर)
लखेद्र पासवान
प्रमोद चंद्रवंशी
नारायण प्रसाद
सुरेन्द्र मेहता

HAM से (मांझी की पार्टी)
संतोष कुमार सुमन

उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा
स्नेहलता कुशवाहा

चिराग़ पासवान की पार्टी (LJP R)
संजय सिंह
संजय कुमार पासवान

विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. एनडीए ने इस बार के चुनाव में 243 सीटों में कुल 202 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें बीजेपी ने 89, जनता दल (यूनाइटेड) 85, लोक जनशक्ति (आर), 19 इसके अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है.