बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बिहार में जुर्माना लगा है। बाबा और भाजपा सांसद सड़क पर यातायात ने नियम पालन नहीं कर यात्रा करने का आरोप लगा था।इसके बाद पटना ट्रैफिक पुलिस ने मामले की जांच की। शिकायत को सही पाया गया। अब बाबा ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में जुर्माना लगा है।पटना पुलिस ने उनपर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।पटना के ट्रैफिक एसपी पूरण झा ने बताया कि शिकायत मिली है कि जिस दिन बागेश्वर वाले बाबा पटना आए थे, उस दिन एयरपोर्ट से होटल के लिए निकलते समय गाड़ी में बैठे किसी भी व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। एयरपोर्ट से निकलने के बाद और होटल पहुंचने के दरम्यान का सीसीटीवी फुटेज निकालकर देखा गया कि गाड़ी में बैठे लोगों ने बेल्ट लगाई थी या नहीं। इसमें पाया गया कि बाबा ने बेल्ट नहीं लगाया था। इसके बाद उनपर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
Contact Us
Owner Name: