नई दिल्ली । 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी के पास सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार हैं उसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का नंबर आता है। शीर्ष तीन सबसे अमीर उम्मीदवारों में से दो भाजपा से और एक आप से हैं। आप के तीन उम्मीदवारों पर सबसे अधिक देनदारी है जबकि दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार एक कांग्रेस उम्मीदवार और एक बसपा उम्मीदवार के पास सबसे कम संपत्ति है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के 249 उम्मीदवारों में से 162 (65 प्रतिशत) आप के 248 में से 148 (60 प्रतिशत) और कांग्रेस के 245 उम्मीदवारों में से 107 (44 प्रतिशत) ने अपनी संपत्ति एक करोड़ से अधिक घोषित की है।
साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार चुनाव लड़ने वाले प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 2.27 करोड़ रुपये है। इससे पहले 2017 के चुनाव में 2315 उम्मीदवारों में प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 1.61 करोड़ रुपये थी।
प्रमुख दलों में बीजेपी के 249 उम्मीदवारों में से प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 4.04 करोड़ रुपये है। वहीं 248 आप उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.74 करोड़ रुपये और कांग्रेस के 245 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1।98 करोड़ रुपये है।
वहीं वार्ड 79 बल्लीमारान से चुनाव लड़ रहे भाजपा के राम देव शर्मा ने कुल 66 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। वार्ड 149 मालवीय नगर से पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रही नंदिनी शर्मा ने 49.84 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के बारे में जानकारी दी है। वार्ड 248-करावल नगर से आप के उम्मीदवार जितेंद्र बंसाला ने अपने हलफनामे में 48.27 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बताई है।
एडीआर ने जिन 1336 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया उनमें से 556 करोड़पति हैं। शीर्ष 10 सबसे अमीर उम्मीदवारों में कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है जबकि पांच भाजपा तीन आप और दो निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी के पास सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार
Contact Us
Owner Name: