Sunday, September 24, 2023
Homeदेशविशाखापट्टनम के फार्मा लैब में जबरदस्त धमाका, दो लोगों की मौत

विशाखापट्टनम के फार्मा लैब में जबरदस्त धमाका, दो लोगों की मौत

विशाखापट्टनम से नजदीक अनाकापल्ली जिले के एसईजेड में साहिती फार्मा लैब के रिएक्टर में जबरदस्त धमाका हुआ है। इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है। धमाके के बाद घटनास्थल पर भीषण आग लग गई है, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियों मौके पर मौजूद है। यह धमाका अच्युतपुरम सेज में मौजूद साहिती फर्मा यूनिट में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, धमाके की वजह से कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने जानकारी दी कि इस विस्फोट की चपेट में आकर चार लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। पुलिस ने आगे जानकारी दी कि आग की लपटों को बुझाने और वहां एकत्र भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है ताकि लोग दुर्घटनास्थल की ओर न बढ़ें

आग में बुरी तरह झुलसे चार लोग

परवाड़ा के डीएसपी केवी सत्यनारायण ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया,”अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोगों की मौत हुई है, लेकिन चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।” केवी सत्यनारायण ने आगे जानकारी दी कि घायलों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। उनका इलाज एनटीआर सरकारी अस्पताल में हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments