उप्र: गाजीपुर जिले में मंगलवार को गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई जा रही काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की अफवाह से हड़कंप मच गया। स्थानीय औड़िहार जंक्शन पर ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। अफवाह के चलते कुछ यात्री प्लेटफार्म पर अपना सामान लेकर ट्रेन से कूदने लगे। सूचना मिलने पर सैदपुर क्षेत्राधिकारी अनिल के नेतृत्व में पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम की मदद से पूरी ट्रेन की गहन तलाशी ली। कोई विस्फोटक वस्तु न मिलने पर उक्त ट्रेन आधे घंटे देरी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।
महाकुंभ की भीड़ के चलते अफवाहों का बाजार भी गर्म है। ऐसे में हर दिन ट्रेनों में बम होने की अफवाह फैलाई जा रही है। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस जगह-जगह अलर्ट है और हर प्रमुख स्टेशन पर जांच कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
बलिया रेलवे स्टेशन पर कंट्रोल रूम से कामायनी एक्सप्रेस में संदिग्ध बैग (बम) रखे जाने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर सीओ सिटी श्यामकांत, आरपीएफ उपनिरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा, जीआरपी प्रभारी विवेकानंद भारी पुलिस बल के साथ सफाई के लिए वाशिंग पिट पर खड़ी कामायनी एक्सप्रेस का निरीक्षण किया। जवानों ने डिटेक्टर से जांच की, जिससे घंटों अफरातफरी मची रही। प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के सामान व संदिग्ध बैग, बंडल की जांच की। कंट्रोल को पल-पल की जानकारी मिलती रही। कामायनी एक्सप्रेस में मैनुअल जांच में कुछ नहीं मिलने पर छपरा से डॉग स्क्वायड व आजमगढ़ से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया।
रेलवे स्टेशन की पुलिस चप्पे-चप्पे पर जांच करती रही। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। सुबह करीब छह बजे मुंबई से बलिया जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी थी। करीब 11 बजे गोरखपुर कंट्रोल से कामायनी एक्सप्रेस में संदिग्ध बैग (बम) रखे होने की सूचना मिली। पुलिस बल ने यात्रियों को ट्रेन से उतारकर जांच के लिए वाशिंग पिट ले गए। सीओ सिटी श्यामकांत ने बताया कि ट्रेन में संदिग्ध बैग (बम) रखे होने की सूचना पर जांच की गई है। सुरक्षा के लिए डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।