Delhi Blast: दिल्ली धमाके की जांच में 4 कारों का कनेक्शन सामने आया है. जिसे जांच एजेंसियों ने जब्त कर लिया है. इन कारों में i20, EcoSport, ब्रेजा और स्विफ्ट डिजायर शामिल हैं. माना जा रहा है कि इन चारों कारों का नेटवर्क धमाके से जुड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने चारों कारों को जब्त कर लिया है. जांच एजेंसियों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जांच एजेंसियों ने इन चारों कारों में से सबसे पहले स्विफ्ट डिजायर को पकड़ा था, जिसमें एके-47 जैसी दिखने वाली एसॉल्ट रायफल मिली थी. इस कार को डॉक्टर मुजम्मिल चलाता था. जानकारी के अनुसार इस कार की मालकिन शाहीन थी, जो इस मामले की सरगना भी है. हालांकि पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है.
आतंकी उमर के नाम पर थी i20 कार
दूसरी कार i20 है, जिसमें सोमवार की शाम ब्लास्ट हुआ है. यह कार आतंकी उमर की है, जिसमें ब्लास्ट के दौरान उमर भी सवार था. यही वो कार है, जिसमें बारुद रखा गया था. इस मामले में 12 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 लोग घायल हैं. इस ब्लास्ट में आतंकी उमर भी मारा गया.
दिल्ली ब्लास्ट मामले में शामिल थी EcoSport कार
i20 कार ब्लास्ट के बाद NIA ने एक लाल रंग की EcoSport कार को भी बरामद किया है. इस कार से ही अमोनियम नाइट्रेट कई ठिकानों पर पहुंचाया गया था. जब i20 कार ब्लास्ट हो गई तो EcoSport कार को फहीम नाम का एक युवक कार को लेकर भाग निकला और अपनी बहन के गांव जाकर छिपा दिया. हालांकि NIA ने कार को जब्त कर दो लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. फहीम जो गाड़ी चलाकर ले गया था, वह उमर का असिस्टेंट बताया जा रहा है.
अब तक 4 कार मिलीं
अब एक और गाड़ी मारुति सुजुकी की ब्रेजा NIA के हाथ लगी है. इस कार की मालकिन शाहीन है. इस कार को वहां से बरामद किया गया, जहां से कई आरोपी गिरफ्तार हुए. फॉरेंसिक जांच की जा रही है लेकिन अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि इस कार का उपयोग धमाके की साजिश में हुआ है या नहीं. यानी कुल मिलाकर अब तक 4 कारों को जब्त कर लिया गया है.
NIA और IB की टीम जांच में जुटीं
अब NIA और IB की टीम इन सभी गाड़ियों के मूवमेंट का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं. ताकि पता चल सके कि इसमें कौन-कौन शामिल है. कौन चला रहा था, किस जगह पर पार्क हुई और कहां-कहां गई. फिलहाल, इन चारों कारों के कनेक्शन एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. NIA को यहां बड़े सबूत मिलने की संभावना है.









