छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 121 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य जनता को समर्पित किए। इन कार्यों में हीरापुर जरवाय में सीएंडडी प्लांट का लोकार्पण भी है। यहां पर मलबों की प्रोसेसिंग कर पेवर ब्लॉक, टाइल्स, ड्रेन कवर का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शहरों में निर्माण गतिविधियों में वृद्धि होने से तोड़फोड़ और अन्य प्रक्रियाओं से निकलने वाले निर्माण एवं विध्वंस के मलबा का उचित प्रबंधन हो सकेगा। फिलहाल वह चौपाल कार्यक्रम में जनता से रूबरू हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री बघेंल लगातार विधानसभावार भेंट-मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं। उनकी चौपाल अब रायपुर पहुंच गई है। सीएसबी ग्राउंड गुढ़ियारी में मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में की घोषणाएं
- बी. एस.यू.पी. कालोनियों में सीवरेज, पेयजल की व्यवस्था और मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
- पं. गिरिजाशंकर मिश्र. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रायपुरा को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में उन्नयन किया जायेगा ।
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो नए श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे। - विधानसभा क्षेत्र में चार उपयुक्त स्थलों पर हाई मास्ट लाईट लगेगी।
- ठक्कर बापा वार्ड क्र.17 में नवीन पानी टंकी का निर्माण कराया जाएगा।
- शशिबाला स्कूल के लिए नवीन भवन का निर्माण होगा।
- विधानसभा क्षेत्र में पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे।
- महिलाओं और बुजुर्गो के लिये कोटा स्टेडियम या अन्य किसी उपयुक्त स्थल का चयन कर लाइब्रेरी प्रारंभ की जाएगी।
- कोटा में विदयुत शवदाह गृह स्थापना की घोषणा।
इससे पहले मुख्यमंत्री बघेल ने वीर सावरकर वार्ड के अटारी स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके अलावा नालंदा परिसर में मिलेट कैफे का भी उद्घाटन किया।
नालंदा परिसर में मिलेगा कोदो-कुटकी, रागी से बने व्यंजनों का स्वाद
मुख्यमंत्री बघेल ने आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने स्थति नालंदा परिसर में मिलेट कैफे का लोकर्पण किया। यहां उन्होंने कोदो-कुटकी, रागी से बने लजीज़ व्यंजनों का स्वाद भी चखा। रायपुर के दूसरे मिलेट कैफ़े का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब नालंदा परिसर में पढ़ने आने वाले छात्र- छात्राओं को पोषक मिलेट्स के आहार मिलेंगे। इससे उनको अब जंक फ़ूड नहीं खाने पड़ेंगे और पढ़ाई के साथ स्वस्थ रहने की चुनौतियों से विद्यार्थी आसानी से निपट सकेंगे। यहां आने वाले लोगों को अब रागी, कोदो-कुटकी, ज्वार, संवा जैसे मिलेट्स से बने व्यंजनों का स्वाद मिल सकेगा।