दिल्ली ब्लास्ट का प्रेमानंद महाराज की परिक्रमा पर असर, नहीं होंगे संत के दर्शन

0
11

मथुरा: दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast) के बाद उत्तर प्रदेश के सभी फेमस तीर्थस्थलों (Pilgrimage Sites) को लेकर प्रशासन (Administration) अलर्ट मोड (Alert Mode) पर है. इसी क्रम में मथुरा (Mathura) में भी सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) सख्त कर दी गई है. जिसका असर संत प्रेमानंद महाराज (Sant Premanand Maharaj) की सुबह निकलने वाली परिक्रमा में भी देखने मिला. जी हां दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद आज सुबह संत की परिक्रमा स्थगित कर दी गई. यह फैसला प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है.

दरअसल, संत प्रेमानंद महाराज हर रोज सुबह पदयात्रा निकालते हैं, जहां उनके दर्शन करने हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने मथुरा के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों पर अलर्ट जारी कर दिया. हाई अलर्ट के चलते और लोगों की सुरक्षा को लेकर संत प्रेमानंद की भी यात्रा फिलहाल के लिए रोक दी गई है. जबसे यह खबर उनके चाहने वाले भक्तों को मिली है तब से वह निराश है. जब आज मंगवार की सुबह दूर-दराज से संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने भक्त पहुंचे तो उन्हें पता चला कि संत की यात्रा स्थगित कर दी गई है.