पदयात्रा का उद्देश्य बताया, बाबा बागेश्वर ने कहा – हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान का उत्सव देशभर में मनाया जाए

0
8

बागेश्वर धाम के आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री आने वाले दिनों में पदयात्रा पर निकलने वाले है. आज उन्‍हाेंने देश में चल रहे कई मुद्दों पर विशेष चर्चा करतें हुए उनकी आने वाली यात्रा के बारे में भी बात की है. धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा कि देश में जातिवाद के नाम पर ज़हर नहीं फैलना चाहिए और हिंदू, हिंदुत्व व हिंदुस्तान का जश्न मनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि डिफेंडर या फॉर्च्यूनर में घूमने से देश हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा, बल्कि हर गाँव, गली और नुक्कड़ तक पहुँचकर ही हिंदू जाग्रत होगा. इसी उद्देश्य से वे 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक 10 दिनों की पदयात्रा करेंगे.

डिफेंडर या फॉर्च्यूनर में घूमने से यह देश हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा – धीरेंद्र शास्त्री
आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि हम चाहते हैं कि जातिवाद के नाम पर कोई ज़हर न फैलाया जाए. हम चाहते हैं कि इस देश में हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान का जश्न मनाया जाए. हम मुसलमानों या ईसाइयों के ख़िलाफ़ नहीं हैं. हम हिंदुओं की संख्या में आई गिरावट, हिंदुओं में व्याप्त भय, हिंदुओं पर हो रहे या हो चुके अत्याचारों की भरपाई नहीं कर सकते. उन्‍होंने कहा कि डिफेंडर या फॉर्च्यूनर में घूमने से यह देश हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा. हमें हर गाँव, हर गली, हर नुक्कड़ पर जाना होगा. तभी हिंदू बचेगा, तभी हिंदू जागृत होगा. उन्‍होंने आगे कहा कि इसलिए, हम 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक 10 दिनों की यह पदयात्रा कर रहे हैं, ताकि हर गाँव और हर गली के हिंदुओं को गले लगाया जा सके.

प्रधानमंत्री मोदी भाई की तरह हैं – धीरेंद्र शास्त्री
प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने संबंधों पर आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि वे एक भाई की तरह बहुत सौहार्दपूर्ण हैं. देश के लिए उनके जैसा प्रधानमंत्री पाना बहुत मुश्किल है. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि वह केवल देश के लिए सोचते हैं. मिशन 2047 को लेकर भारत का दृष्टिकोण अभूतपूर्व है. दुश्मन के घर में घुसकर उसे मारना अभूतपूर्व है. वह ‘राम’ और ‘राष्ट्र’ की बात करते हैं. वह ‘खेल’ और ‘रेल’ की बात करते हैं. वह ‘चाय’ और ‘गाय’ की बात करते हैं.

पटाखे फोड़े जाने पर हिंदुओं को निशाना बनाएंगे, तो हमें जलन होगी – धीरेंद्र शास्त्री
पटाखों पर अपनी टिप्पणी पर आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि किसी ने बयान दिया कि पटाखे प्रदूषण फैलाते हैं. हम इससे सहमत हैं, लेकिन पटाखे क्रिसमस के दिन, पहली जनवरी को भी फोड़े जाते हैं. जब देश क्रिकेट मैच जीतता है, तब भी पटाखे फोड़े जाते हैं. उससे भी प्रदूषण होता है. लेकिन आप हमारे हिंदू त्योहारों पर पटाखे फोड़े जाने का उपदेश क्यों देते हैं? अगर आप सिर्फ़ हिंदुओं को निशाना बनाएंगे, तो हमें जलन होगी, हमें इस बात का गुस्सा आएगा कि आप हमें निशाना बना रहे हैं और आप हिंदुओं का उत्साह कम करना चाहते हैं.

आई लव मोहम्‍मद विवाद पर बोले धीरेंद्र शास्त्री
‘आई लव मोहम्मद’ विवाद में आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, कि‍ मुझे कोई दिक्कत नहीं है. हमने इसका समर्थन किया था. लेकिन जब मैं कहता हूं ‘आई लव महादेव’, तो आपको कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. और दूसरी बात, ‘सर तन से जुदा’ जैसे बयान मत दीजिए. ये देश के कानून के खिलाफ है. ये देश के संविधान के खिलाफ है. उन्‍होंने कहा कि हमारे अब तक के सारे बयान देखिए. हमने सिर्फ एक ही बात कही है. हम तलवारबाजी में विश्वास नहीं रखते. हम विचारों की लड़ाई में विश्वास रखते हैं.”