Ayushman Card: देश में कई तरह की योजनाओं के जरिए शहर और ग्रामीण, दोनों ही जगहों पर लाभ पहुंचाने का काम किया जाता है। इन योजनाओं को राज्य सरकारें और केंद्र सरकार दोनों ही अलग-अलग तरीकों से चलाती है। इनमें भत्ता, बीमा, रोजगार, पेंशन, शिक्षा और आवास जैसी कई तरह की योजनाएं शामिल हैं। आजकल के समय में बीमारी का इलाज करना बहुत मुश्किल हो गया है. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना के जरिए देश के गरीब लोगों को मुफ्त में 5 लाख रुपये तक का इलाज करने की सुविधा मिलती है. इस योजना के तहत 4.5 करोड़ लोगों ने इस स्कीम का लाभ उठाया है. ऐसे में अगर आप भी इस कार्ड को बनवाकर लाभ लेना चाहते हैं, तो इससे पहले आपको अपनी पात्रता चेक करनी होगी। तो चलिए जानते हैं इसका तरीका क्या है।
किन लोगों को मिलता है लाभ
आयुष्मान भारत योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ मिलता है. इसमें भूमिहीन व्यक्ति, परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य, ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति, अनुसूचित जाति या जनजाति के लोग, जिसके पास कच्चा मकान है, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग, निराश्रित, आदिवासी और ट्रांसजेंडर लोग शामिल हैं.
आप अगर चाहते हैं कि आपका भी आयुष्मान कार्ड बन जाए, तो इसके लिए आपको पहले अपनी पात्रता चेक करनी होगी
- इसके लिए आपको योजना के आधिकारिक पोर्टल pmjay.gov.in पर जाना होगा
- फिर आपको स्क्रीन पर दिए हुए ‘Am I Eligible’ के विकल्प पर क्लिक करना है
- अब अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को यहां पर दर्ज करें
- इसके बाद आप देखेंगे कि आपके सामने दो विकल्प आए हैं। इसमें पहले में अपना राज्य चुन लें
- फिर दूसरे वाले विकल्प में अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर दर्ज कर दें
- अब आपको अपनी पात्रता के बारे में पता चल जाएगा
- यहां पर अगर आप पात्र होते हैं, तो फिर आप आयुष्मान कार्ड बनवाकर इसका लाभ ले सकते हैं।
- योजना के लिए सरकार प्रदान करती है आयुष्मान गोल्डन कार्ड
आपको बता दें कि इस योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड (Ayushman Bharat Golden Card) दिया जाता है. इस कार्ड के जरिए आप देश के बड़े सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के आवेदन के लिए लाभार्थी की मिनिमम उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए. इस योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका
इस योजना के आवेदन के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर लॉगिन करें.
आप मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
आपके Registered Mobile Number पर एक ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें.
आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इसके बाद आप राज्य का चुनाव करें.
नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और बाकी डिटेल्स फिल करें.
आप राइट साइड में Family Member में टैब करके सभी लाभार्थी के नाम ऐड करें.
इसे सब्मिट कर दें. सरकार आपको आयुष्मान कार्ड जारी कर देगी.
इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके बाद में कहीं भी यूज कर सकते हैं.