Sunday, September 24, 2023
Homeदेशखजुराहो में सितंबर में फिर होगी G-20 की बैठक, दिशा-निर्देश जारी

खजुराहो में सितंबर में फिर होगी G-20 की बैठक, दिशा-निर्देश जारी

G-20 Meeting: विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में एक बार फिर G-20 देशों की बैठक सितम्बर माह में होने जा रही है। बैठक से संबंधित खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में दिल्ली से आये ज्वाइंट सेकेट्री फाइनेंस तथा डिप्टी डारेक्टर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ कलेक्टर संदीप जी आर सहित जिले के प्रमुख अधिकारी, मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक-एमएस राणा, राजनगर एसडीएम जीएस पटेल, खजुराहो सीएमओ बसंत चतुर्वेदी सहित स्थानीय स्तर के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में G-20 की बैठक को सफल बनाने के लिए मंथन हुआ और दिशा निर्देश दिए गए। बताया जा रहा है कि G-20 बैठक का विषय इन्वेस्टर तथा आर्थिक सहयोग पर आधारित होगा, जिसमें विभिन्न देशों के मिनिस्ट्री स्तर तक के डेलीगेट शामिल होंगे। बैठक में शामिल एमपीटी के रीजनल मैनेजर एमएस राणा के अनुसार बैठक का डेलिगेशन 20 सितम्बर को आएगा तथा 23 को वापस रवाना होगा। बैठक 22 तथा 23 सितम्बर को कन्वेंशन सेंटर में होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी माह में जी-20 देशों की संस्कृति से संबंधित बैठक हो चुकी है, जिसमें खजुराहो को आकर्षक ढंग से चमकाया गया था। बैठक में 20 देशों के लगभग 65 से अधिक डेलिगेट्स सम्मिलित हुए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments