Wednesday, October 4, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशएक और नया रिकॉर्ड, श्रावण मास में बाबा महाकाल के खाते में...

एक और नया रिकॉर्ड, श्रावण मास में बाबा महाकाल के खाते में जमा हुए 200 करोड़ रुपये

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में इस वर्ष श्रावण मास में कई नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। 4 जुलाई से शुरू हुए श्रावण मास से अब तक बाबा महाकाल का खजाना बढ़कर 200 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इस वर्ष दो अधिकमास होने की वजह से दो श्रावण हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में बाबा महाकाल के खजाने में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी होगी।

महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर के दरबार में महाकाल महालोक बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। श्रावण मास मे एक करोड़ श्रद्धालुओं के उज्जैन आने से बाबा महाकाल के खजाने में भी बढ़ोतरी हुई है। महाकालेश्वर प्रबंध समिति के पास 40 करोड़ की एफडी थी, जो कि अब बढ़कर 200 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। हर महीने मंदिर की दानपेटी खोली जाती है।

लाखों भक्तों ने किए भस्मारती के दर्शन

महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह में महाकालेश्वर भगवान के दर्शन के लिए भक्तों का सतत आगमन हो रहा है। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्रद्धालुओं को कम समय में भगवान के सुखद, सरल दर्शन करवा रही है। भस्मारती में प्रतिदिन प्रातः 2:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक लगभग 8 लाख 89 हज़ार 226 भक्तों ने महाकालेश्वर भगवान की भस्मारती के दर्शन किए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments