स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने रिटायर्ड बैंक ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली हैं। इससे संबंदित एक नोटिस SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक लोग sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। SBI ने इसके लिए 10 अक्तूबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है, जिसकी अंतिम तारीख 31 अक्तूबर, 2022 है।
कुल पद – 47
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 21 सीटें खाली हैं।
ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 12 सीटें खाली हैं।
एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 7 सीटें खाली हैं।
एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 सीटें खाली हैं।
ईडब्ल्यूएस के लिए 4 सीटें खाली हैं।
ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट लिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। केवल न्यूनतम योग्यता और अनुभव को पूरा करने से उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने का कोई अधिकार नहीं है। बैंक द्वारा बनाई गई शॉर्ट लिस्टिंग कमेटी शॉर्ट लिस्टिंग पैरामीटर तय करेगी और उसके बाद पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा, जिन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
उम्मीदवारों को मानने होंगे बैंक के नियम
इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बुलाने का निर्णय बैंक का अंतिम फैसला होगा। इस बारे में किसी भी अन्य चीजों पर विचार नहीं किया जाएगा। शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 100 नंबर का होगा। बैंक द्वारा इंटरव्यू के क्वालिफाइंग नंबर तय किए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
अधिकारी संवर्ग के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SBI के आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। होम पेज पर नीचे जाकर करिअर टैब को क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलकर सामने आएगा। इसके बाद नीचे दिए गए लिंक’ Engagement of retired bank officer on contract basis’ पर क्लिक करें। पदों की जानकारी के लिए नोटिस को पढ़ें। इसके बाद ‘Apply here’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद एक और नई विंडो खुलेगी। अब रजिस्टर करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।