Friday, November 22, 2024
HomeदेशGood News : Festival सीजन में SBI-HDFC का धांसू प्‍लान सुन खुशी...

Good News : Festival सीजन में SBI-HDFC का धांसू प्‍लान सुन खुशी से उछल पड़ेंगे आप…..

अगर आप भी इस द‍िवाली घर लेने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो आपके ल‍िए खुशखबरी है। र‍िजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद होम लोन की दर में भी इजाफा हुआ है। लेक‍िन होम लोन सेक्‍टर के प्रमुख ख‍िलाड़ी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी ल‍िम‍िटेड (HDFC Ltd।) ने Festival सीजन के तहत रियायती 8.40 प्रतिशत की शुरुआती दर पर होम लोन देने की पेशकश की है।

Festive Discount
SBI की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि उसका Home Loan का आंकड़ा 6 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। यह इस सेक्‍टर में किसी भी बैंक की तरफ से दिया गया सबसे ज्‍यादा लोन है। बैंक ने इस मौके पर होम लोन लेने वालों के लिए Festive Discount की पेशकश की है। इसके तहत Bank Interest में 0.25 प्रतिशत की छूट देगा। इस तरह शुरुआती स्तर के कर्ज के लिए ब्याज दर 8।40 प्रतिशत बैठेगी।

SBI से 28 लाख लोगों ने Home Loan लिया
Bank की तरफ से द‍िया जाने वाला यह ऑफर 31 जनवरी, 2023 तक उपलब्ध रहेगा। Bank के अनुसार, Festival सीजन के तहत Home Loan पर 0.25 प्रतिशत, होम लोन के ऊपर दिए जाने वाले लोन (टॉप-लाइन) पर 0.15 प्रतिशत और प्रॉपर्टी मार्गेज के बदले म‍िलने वाले लोन पर 0.30 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इस उपलब्धि पर एसबीआई (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि बैंक से 28 लाख से अधिक लोगों ने होम लोन लिया है।

दूसरी तरफ HDFC Bank ने नए कर्जदारों को 0.20 प्रतिशत की छूट या 8.40 प्रतिशत पर रियायती ब्याज दरों की पेशकश की है। एचडीएफसी की वेबसाइट के अनुसार, त्योहारी छूट की पेशकश 30 नवंबर तक वैल‍िड है। साथ ही कम दर उन कर्जदारों पर लागू होगी, जिनका ‘क्रेडिट स्कोर’ कम से कम 750 है। एचडीएफसी ने बताया कि जून तिमाही में उसका होम लोन का आंकड़ा 5.36 लाख करोड़ रुपये है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group