चंडीगढ़। हरियाणा के पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्री अनिल विज एक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार अब मोटी तोंद वाले पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर पुलिस लाइन में किया जाएगा। अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में पुलिस के लिए आदेश जारी कर दिए हैं कि अब मोटी तोंद वाले पुलिस कर्मचारी थानों में ड्यूटी नहीं दे पाएंगे। गृह मंत्री विज ने आदेश जारी किए हैं कि मोटी तोंद वाले पुलिस वाले अब पुलिस थानों और चौक चौराहों पर ड्यूटी नहीं देंगे बल्कि इन्हें पुलिस लाइन में ड्यूटी करवाई जाए और फिट करवाया जाए। विज ने कहा कि मैंने चौक चौराहों पर ऐसे पुलिस वालों को ड्यूटी करते देखा जिसके बाद ये आदेश दिए हैं। कोई चोर चोरी कर ले तो ये चोर के पीछे कैसे भागेंगे। अनिल विज के आदेश में कहा गया है कि अक्सर यह देखा गया है कि पुलिस विभाग में जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है वो और अधिक बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से वो पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी नहीं कर पा रहे है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को फिट किया जाना जरूरी है।
आदेश के अनुसार उन्होंने लिखा है कि मैं चाहूंगा कि पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपनी फिटनेस बनाए रखे। जिन पुलिसवालों का वजन ज्यादा बढ़ गया है उन्हें पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाए, जब तक वो वो ड्यूटी के लिए फिट नहीं हो जाते उनसे योग करवाया जाए। ताकि पुलिसकर्मियों को फिट कर राज्य को अपराधमुक्त किया जा सके।
योगा ट्रेनर की भी होगी व्यवस्था
पुलिसकर्मियों का वजन और पेट कम करवाने के लिए पुलिस लाइन में योगा ट्रेनर और फार्मासिस्ट भी मौजूद रहेंगे। इन पुलिसकर्मियों की रोजाना की एक्टिविटी भी दर्ज की जाएगी। बाकायदा इसकी रिपोर्ट भी मुख्यालय को भेजी जाएगी।