बेंगलुरु। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक दृष्टिहीन व्यक्ति को 3.4 करोड़ रुपए मूल्य के सोने की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। कस्टम अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। बता दें कि यह गिरफ्तारी कर्नाटक की अभिनेत्री रान्या राव की गिरफ्तारी के एक दिन बाद हुई । रान्या राव से 12.56 करोड़ रुपए मूल्य का 14.2 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट में कस्टम अधिकारियों ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर बेंगलुरु एयर कस्टम अधिकारियों ने दृष्टिहीन यात्री को दुबई से आने के बाद रोका। जांच के दौरान उसके शर्ट के नीचे छिपाकर रखा गया 3,995.22 ग्राम सोना पकड़ा। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 3,44,38,796 रुपए है। उसके खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज कर लिया गया है ।
बता दें कि इससे पहले सैंडलवुड अभिनेत्री रान्या राव को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर डीआरआई टीम ने सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। रान्या राव दुबई से बेंगलुरु पहुंची थीं और उनके पास 14 किलोग्राम सोने की छड़ें मिलीं थीं जो एक बेल्ट में छिपाकर रखी गई थीं। ये बेल्ट उनके शरीर से बंधी थी। इसके अलावा, उनके पास 800 ग्राम सोने के आभूषण भी मिले। बाद में उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जांच अधिकारियों को शक है कि वह बेंगलुरु हवाईअड्डे के जरिए सक्रिय रूप से संचालित एक सोने की तस्करी गिरोह का हिस्सा हैं।
आंखें नहीं फिर भी कर रहा था सोने की तस्करी, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़ाया
Contact Us
Owner Name: