शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर: इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, आदेश जारी

0
302

Liquor Shop Closed: शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर है। राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत प्रदेश में सभी सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें बंद रहेंगी। आबकारी विभाग द्वारा इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया गया है। यह आदेश राज्य के सभी जिलों में लागू होगा।

आबकारी विभाग द्वारा महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिलेभर की शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती धूम धाम से मनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। स्वच्छता कार्यक्रम यूपी में भी जगह−जगह किए जाएंगे। इस दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जिलों में डीएम और मजिस्ट्रेट ने इसके लिए आदेश पारित कर दिए हैं। सोमवार को शराब के साथ साथ भांग की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी। आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया है सख्ती से इसका पालन कराया जाए।

डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए। उन्होंने बताया कि दुकानें खुलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग की टीम दुकानों की निगरानी करेगी। मथुरा के जिला मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया, कि गांधी जयंती के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। डीएम ने सभी लाइसेंस धारियों को आदेशित किया है। बताया, देशी मदिरा, विदेशी मदिरा व बीयर की फुटकर दुकानें, माडलशाप, एफएल-2, 2-बी, सीएल-2, एफएल-6 बार के साथ भांग की दुकानें भी बंद रहेंगी।

आबकारी निरीक्षकों को निर्देश

कासगंज की डीएम सुधा वर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर दो अक्टूबर को शराब की दुकानें बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडल-शा, भांग के थोक व फुटकर प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। उन्होंने बंदी को सुनिश्चित कराने के लिए आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया है।