केंद्र सरकार ने भारत विरोधी वेब सीरीज सेवक की स्ट्रीमिंग के बाद पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफार्म विडली टीवी पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने ट्विटर पोस्ट में कहा कि मंत्रालय ने सोमवार को पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफार्म विडली टीवी की वेबसाइट, दो मोबाइल एप, चार इंटरनेट मीडिया अकाउंट और एक स्मार्ट टीवी एप को तत्काल ब्लाक करने के निर्देश जारी किए हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आइटी नियम 2021 के तहत यह कार्रवाई की है।
पूरी तरह से फर्जी और भड़काऊ इस वेब सीरीज को पाकिस्तान के सूचना संचालन तंत्र द्वारा प्रायोजित किया गया था। इसके जरिये भारत की संप्रभुता और अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा पैदा किया गया। इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड मुंबई हमले की बरसी 26 नवंबर, 2022 को जारी किया गया था। वेब सीरीज के अब तक तीन एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं। इस वेब-सीरीज में आपरेशन ब्लू स्टार और उसके परिणाम, अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस, ईसाई मिशनरी की हत्या, मालेगांव विस्फोट, समझौता एक्सप्रेस धमाके जैसे संवेदनशील घटनाओं को गलत तरीके से दर्शाकर भारत की संप्रभुता और अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया गया। पिछले साल भी भारत ने राष्ट्र की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरे को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म जैसे टिकटाक, वीचैट और हेलो सहित 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया था।