भारत की हालिया शीर्ष Google खोजों में एक disturbing प्रवृत्ति देखी जा रही है। वी! ओलेंट और एक्स्प्लो! सीआईटी सामग्री के प्रति एक भयावह जुनून के संकेत मिल रहे हैं। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप व हत्या का मामला किसी से छुपा नहीं है। दरिंदगी की शिकार पिडिता का नाम इस समय सबसे अधिक खोजे जाने वाले नामों में शामिल है। बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति संजय रॉय की कई असफल शादियाँ थीं। पुलिस को रॉय के मोबाइल फोन पर भी कई पोर्न फिल्में मिलीं। पोर्न फिल्मों के एडिक्शन से जूझ रहे रेप और मर्डर के आरोपी संजय रॉय के 24 घंटे की हरकतों का ब्यौरा और कत्ल के बाद मौका-ए-वारदात को लेकर अब भी कुछ ऐसे अनसुलझे सवाल हैं, जिनका जवाब सीबीआई तलाश रही है. लेकिन चिंता का विषय इससे भी कई गुना बडा यह भी है कि हाल की सर्च प्रवृत्तियों में ‘कोलकाता बलात्कार वीडियो’ और ‘बलात्कार अश्लील’ जैसे शब्द शामिल हैं, जो समाज में गहरी चिंता और तत्काल सामाजिक परिवर्तन की आवश्यकता को उजागर करते हैं।
पोर्नग्राफी का एडिक्शन क्या है?
अब सवाल यह उठता है कि पोर्नग्राफी का एडिक्शन क्या है? दरअसल, इसमें पोर्न देखने की खतरनाक लत लग जाती है. ‘नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलोजी इंफोर्मेशन’ (NCBI) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पोर्न एडिक्शन की दर 3 से 6 फीसद हो सकती है. यह कितनी खतरनाक हो सकती है इसका पता लगाना बेहद मुश्किल है.
पोर्न एडिक्शन के लक्षण
- पोर्न देखने की लत आपको खतरनाक रूप से बीमार कर सकती है. इसके लक्षण शरीर पर कुछ ऐसे दिखाई देते हैं.
- पहले से ज्यादा एडिक्शन देखना
- जिंदगी के बाकी काम प्रभावित होना.
- दिन का ज्यादा से ज्यादा पोर्न देखने में लगाना.
- अपने वेतन का बहुत बड़ा हिस्सा पोर्न देखने में लगाना.
- एडिक्शन की लत छोड़ने की चाहत होने पर भी न छोड़ पाना.
पोर्न एडिक्शन के कारण
जो लोग पोर्न देखते हैं उन्हें काफी ज्यादा एंग्जायटी और डिप्रेशन होती है. इसलिए वह अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त पोर्न देखने पर बिताते हैं. इसलिए वह ज्यादा वक्त यही सब करने में बिताते हैं. जिनकी अपनी पार्टनर से फिजिकल जरूरत पूरी नहीं होती है वह भी बहुत ज्यादा पोर्न देखते हैं. इसलिए उनकी पार्टनर से भी नहीं बनती है. वह अपने पार्टनर से संतुष्ट नहीं रहते हैं.
जिम्मेदारियों से किनारा
पोर्न एडिक्शन वाले लोग अपने जिम्मेदारियों से किनारा करते रहते हैं. जब कोई व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों से भागे या उसे नजरअंदाज करें . ऐसे लोग अक्सर अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त कहीं और गुजारते हैं. वैसे लोग पोर्न देखने का ड्यूरेशन बढ़ा देता है. ऐसी स्थिति में इरिटेशन होने लगती है.
पोर्न एडिक्शन का इलाज
दवा: पोर्न एडिक्शन के लक्षण अगर दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत दवा और इलाज के जरिए ठीक किया जा सकता है. इससे एडिक्शन के जोखिमों से बचाया जा सकता है.
साइको थैरेपी : साइको थैरेपी के जरिए इंसान को ठीक किया जा सकता है. इस दौरान पेशेंट्स को ट्रेनिंग के जरिए ठीक किया जा सकता है.
भारत में पोर्नोग्राफी
बढ़ती सेक्स एजुकेशन के बावजूद पॉर्नोग्रफी साइट के प्रति लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. सबसे बड़ी पोर्नोग्राफी वेबसाइट pornhub की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. Pornhub की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार हर दिन इस पोर्न वेबसाइट पर औसतन 92 मिलियन (9 करोड़ 20 लाख) यूजर्स आते हैं. पोर्नहब की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि पोर्न देखने के मामले में भारतीय तीसरे नंबर पर हैं. इसमें पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे पर इंग्लैंड का नंबर आता है. सोशल मीडिया या इंटरनेट का गलत इस्तेमाल ने न सिर्फ यूरोपीय संघ की बल्कि लगभग पूरी दुनिया की चिंता बढ़ाई हुई है.