Tuesday, December 17, 2024
HomeदेशKeeway ने लांच की Yamaha RX100 जैसी दिखने वाली शानदार बाइक, देखें...

Keeway ने लांच की Yamaha RX100 जैसी दिखने वाली शानदार बाइक, देखें कीमत….

Keeway India ने भारतीय बाजार में एक नई बाइक SR125 लॉन्च की है। Keeway SR125 कंपनी की भारत में मौजूद सबसे सस्ती बाइक है। यूरोपियन टू-व्हीलर कंपनी इससे पहले छह टू-व्हीलर लॉन्च कर चुकी है। बाजार में Keeway SR125 की एक्स-शोरूम कीमत 1।19 लाख रुपये है और इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। लेटेस्ट बाइक देखने में यामाहा RX100 जैसी लगती है। Keeway SR125 में 125cc इंजन की पावर मिलती है। इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से इसे 1,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। फिलहाल इसका किसी भी बाइक से सीधा मुकाबला नहीं है।

Keeway SR125 के डिजाइन की बात करें तो इसका लुक स्क्रैंबलर बाइक जैसा है। लेटेस्ट बाइक में ब्लॉक-पैटर्न टायर, रिब्ड-सीट, छोटा गोल हेडलैंप और एक रेट्रो-लुकिंग फ्यूल टैंक मिलते हैं। रेट्रो लुक में चार चांद लगाने के लिए स्पोक रिम, गोल टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर भी दिए गए हैं।

Keeway SR125

Keeway SR125: फीचर्स
कीवे एसआर125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED डेटाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं। इसके अलावा बिल्ट-इन इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड, कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम और हजार्ड स्विच जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। बाइक को तीन कलर वेरिएंट- व्हाइट, ब्लैक और रेड में पेश किया गया है।

Keeway SR125: स्पेसिफिकेशंस
यूरोपियन टू-व्हीलर कंपनी ने Keeway SR125 में 125cc एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन भी दिया गया है। बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। भारत में लेटेस्ट बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1।19 लाख रुपये है। कंपनी की वेबसाइट से इस बाइक को 1,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।

Keeway SR125: सस्पेंशन और ब्रेक
कीवे की 125cc बाइक में सस्पेंशन ड्यूटी टेलीस्कॉपिक फोर्क दिए गए हैं। रियर सस्पेंशन में 5 स्टेप एडजस्टेबिलिटी भी दी गई है। ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 210mm डिस्क ब्रेक दिये गए हैं। लेटेस्ट बाइक के फ्रंट और रियर में 17 इंच के स्पोक व्हील का इस्तेमाल किया गया है।

bike

Keeway SR 125 इंजन
Keeway SR 125 इंजन नई मोटरसाइकिल SR 125 लॉन्च कीवे SR 125 कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है Keeway SR 125 इंजन कीवे SR 125 में 125cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। ये बाइक 9,000 RPM पर 9।5 bhp का पावर और 7,500 RPM पर 8।2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक दिए हैं। टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group