चौकसी की हिरासत अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों के अनुसार होगी – भारत

0
13

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 12,000 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी को भारत लाने की तैयारी तेज हो गई है। भारत सरकार ने बेल्जियम कोर्ट में प्रत्यर्पण की मांग करते हुए बताया है कि चौकसी को आर्थर रोड जेल (मुंबई) में अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक सुविधाएं दी जाएंगी।

जेल में खास व्यवस्था

गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि 66 वर्षीय चौकसी को आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा। यहां उन्हें कॉटन का गद्दा, तकिया, चादर और कंबल मिलेगा। जरूरत पड़ने पर धातु या लकड़ी का बिस्तर भी उपलब्ध कराया जाएगा। चूंकि मुंबई का मौसम गर्म और नमी वाला है, इसलिए हीटिंग की व्यवस्था की जरूरत नहीं होगी।

मेडिकल और डाइट का इंतजाम

सरकार ने कोर्ट को बताया कि चौकसी को 24 घंटे मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी। जेल अस्पताल में 6 डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन मौजूद हैं। 20 बेड वाला सुसज्जित अस्पताल भी है। जरूरत पड़ने पर उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर से दिखाया जाएगा।
खाने के लिए तीन बार भोजन दिया जाएगा और मेडिकल मंजूरी के बाद विशेष डाइट की सुविधा भी मिलेगी।

सुरक्षा और अन्य सुविधाएं

जेल कैंटीन में फल और स्नैक्स उपलब्ध रहेंगे। कैदियों के लिए रोजाना व्यायाम, योग, मेडिटेशन, बैडमिंटन और इनडोर गेम्स की व्यवस्था है। लाइब्रेरी और पढ़ाई की सामग्री भी मिलेगी।

बेल्जियम कोर्ट को दिया डिटेल प्लान

भारत ने कोर्ट को भरोसा दिलाया है कि चौकसी की हिरासत अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों के अनुरूप होगी। इसी उद्देश्य से यह डिटेल प्लान कोर्ट में पेश किया गया है।
गौरतलब है कि चौकसी अप्रैल में बेल्जियम के एंटवर्प से गिरफ्तार हुआ था। उनके वकीलों ने स्वास्थ्य समस्याओं (कैंसर समेत) का हवाला देकर हिरासत पर सवाल उठाए हैं।

जेलों की स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय नजर

पिछले दिनों विदेशी अधिकारियों ने तिहाड़ जेल का निरीक्षण किया था। उन्होंने कैदियों की सुरक्षा, भोजन और रहने की स्थिति का आकलन किया। ब्रिटिश अदालतें कई बार भारत की जेल स्थितियों को प्रत्यर्पण याचिका खारिज करने का आधार बना चुकी हैं।