नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर विपक्ष को उकसाने का आरोप लगाकर कहा कि वह अडाणी मुद्दे और अपनी विफलताओं पर चर्चा से बचने के लिए संसद नहीं चलने दे रहे है। खरगे ने कहा कि राहुल गांधी की ब्रिटेन में की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है। ब्रिटेन की हालिया यात्रा के दौरान राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर सत्ता पक्ष ने संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया और वह राहुल गांधी से माफी मांगे जाने की मांग कर रहा है।
खरगे ने आरोप लगाया, ‘‘…इसी तरह लोकतंत्र को कुचला जा रहा है, हम कल शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, हमें किसने रोका? उन्होंने हमें रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को आगे कर दिया।’’ अदाणी मामले में प्रवर्तन निदेशालय को अपनी शिकायत सौंपने के लिए कांग्रेस ने अन्य विपक्षी दलों के साथ बुधवार को संसद भवन से विरोध मार्च निकाला था। पुलिस ने विजय चौक पर विपक्षी नेताओं को रोक दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने सुबह संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा कि सरकार की मंशा अडाणी मुद्दे से बचने की है, ताकि इस पर चर्चा न हो और उनकी विफलताओं पर संसद में चर्चा नहीं हो।
मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर विपक्ष को उकसाने का आरोप लगाया
Contact Us
Owner Name: