अपनों से मिलना किसी अंतरिक्ष यात्रा से कम नहीं: शुभांशु ने पत्नी को गले लगाया, बेटे को गोद में उठाया

0
15

लखनऊ, अंतरिक्ष में 18 दिनों का ऐतिहासिक मिशन पूरा करके भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला वापस धरती पर लौट चुके हैं। स्पेस मिशन से उनके सुरक्षित आना पूरे देश के लिए गर्व की बात है, जिसे देख उनके माता-पिता की आंखे खुशी से झलक उठीं, तो अब वह 20 दिन बाद अपनी बीवी और बेटे से मिले। जिस पर शुभांशु काफी भावुक नजर आए। शुभांशु ने पत्नी को गले लगाया और बेटे को गोद में उठाया। शुभांशु ने पोस्ट के जरिए बताया कि स्पेस में जाने से ही पहले ही वह दो महीने तक क्वारंटीन में थे। ऐसे में वह आठ मीटर दूरी से ही अपने परिवार से मिल पाते थे, जो उनके लिए काफी चैलेंजिग था, लेकिन अब जब वह 20 दिन बाद उन्हें दूर से सिर्फ देख नहीं, बल्कि गले लगा सके, तो ये पल बेहद खास था।

जहां हर किसी की नजरें कैप्टन और उनकी गुलाबी साड़ी पहनी बीवी पर टिक गईं। शुभांशु ने इंस्टाग्राम पर बेटे और बीवी से मिलने के दौरान की तस्वीरें शेयर की और साथ में लंबा- चौड़ा कैप्शन भी लिखा। वह कहते हैं कि धरती पर लौटकर जब मैंने अपने परिवार को फिर से गले लगाया, तो सच में ऐसा लगा कि जैसे मैं घर आ गया। आज आप भी अपने किसी लव्ड वन को बताइए कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। हम जिंदगी की भागदौड़ में अकसर यह भूल जाते हैं कि हमारे जीवन में लोग ही सबसे कीमती होते हैं। अंतरिक्ष मिशन अपने आप में अद्भुत होते हैं, लेकिन अपनों से मिलना भी अंतरिक्ष जाने की तरह अद्भुत होता है। शुभांशु का छह साल का बेटे का तो उन्हें देखते ही उनके गले से लिपट गया। जहां वह भी वाइट टी- शर्ट और ग्रे ट्राउजर पहने नजर आया।