भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने अपनी गृह विधानसभा मेहगांव से बेजुबान पक्षीयों को बचाओ मिशन शुरू किया है। उन्होंने इस कार्यक्रम को पानी भरकर सकोरे लगाओ और पक्षियों को दाना खिलाओ का नाम दिया है। एक अप्रैल को उन्होंने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में क्षेत्र वासियों से इस मिशन को सफल बनाने की अपील की है। जो काफी हद तक सफल हो रहा है, लोगों ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी में एक और जहां मानव अपने शरीर को बचाने के लिए कूलर और ऐसी की शरण में जाता है लेकिन उन बेजुबान पक्षियों का क्या? जो इस गर्मी से उन्हें बचाए। मंत्रीजी की पहल सकारात्मक है और इसके बेहतर परिणाम मिल रहे हैं ।
बचपन से रही है पर्यावरण बचाने की ललक
मेहगांव विधानसभा के गोरमी मंडल के सुप्रीमो सुभाष थापक बताते हैं कि पर्यावरण की धरोहरों को बढ़ाने की ललक मंत्री राकेश शुक्ला में बचपन से ही रही है। वे धार्मिक प्रवृत्ति के होने के साथ-साथ जनकल्याण के कामों को करने में प्राथमिकता देते हैं। इसीलिए उन्होंने सबसे पहले अपने जन्मदिन पर बेजुबान पक्षियों को बचाने का संकल्प लिया है। जिसके तहत मेहगांव विधानसभा को पूरे प्रदेश में रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत गोरमी मंडल से हो चुकी है। मेहगांव विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर सकोरे टांगे जा रहे हैं ताकि इस चिलचिलाती गर्मी में बेजुबान पक्षियों को बचाया जा सके। मंत्री राकेश शुक्ला ने क्षेत्र में जनता से कहा कि मेरे जन्मदिन पर मेरे क्षेत्र की जनता ने इस अभियान से जुड़कर जो शुभकामनाएं दी हैं। उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। बेजुबान पक्षियों को बचाने का मेरा जो मिशन है। वह अनवरत चालू रहेगा।