Sunday, May 19, 2024
Homeदेशमोदी ने नए संसद भवन का वीडियो किया शेयर, कैप्शन में लिखा...

मोदी ने नए संसद भवन का वीडियो किया शेयर, कैप्शन में लिखा नई इमारत हर भारतीय को गर्व से भर देगी

Parliament Inauguration : देश की नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई पीएम मोदी करेंगे। इसको लेकर सियासी पारा गरम है। कांग्रेस समेत विपक्ष के 21 दलों ने इस उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का एलान किया है। वहीं, 25 दलों ने उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनने की हामी भरी है। शुक्रवार को पीएम मोदी ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने नई संसद की एक वीडियो पोस्ट की इस वीडियो में नए संसद भवन की बाहरी और अंदर के भव्य हिस्से को दिखाया गया है। नई संसद में लोकसभा-राज्यसभा कैसी दिखेगी, यह भी दिखाया गया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में 25 दल शामिल होंगे जबकि कांग्रेस समेत 25 दलों ने इसके बहिष्कार का ऐलान किया है। विरोध करने वाले विपक्षी दलों का कहना है कि नई संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की बजाय राष्ट्रपति को करना चाहिए। इनकी ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार संविधान और संवैधानिक पद का अपमान कर रही है। इस बीच शुक्रवार को पीएम मोदी ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने नई संसद की एक वीडियो पोस्ट की। मोदी इस वीडियो में नए संसद भवन की बाहरी और अंदरूनी भव्य हिस्से को दिखाया गया है। नई संसद में लोकसभा-राज्यसभा कैसी दिखेगी, यह भी दिखाया गया है।


पीएम मोदी ने अपने वीडियो कैप्शन में लिखा, भारत की संसद की नई इमारत हर भारतीय को गर्व से भर देगी। इस वीडियो में इस ऐतिहासिक इमारत की एक झलक साफ नजर आती है। मेरा आप सभी से एक खास अनुरोध है। इस वीडियो को अपने वॉयस ओवर के साथ शेयर करिए, जिसमें आपके विचारहों। मैं उनमें से कुछ को रीट्वीट करूंगा।

उद्घाटन की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ होगी

संसद भवन के उद्घाटन की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ होगी और इसके बाद शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी। संसद भवन परिसर के कस्टोडियन होने के नाते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ ही इस उद्घाटन कार्यक्रम का भी समापन होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments