धार्मिक चेतना की नई उड़ान: माहेश्वरी समाज पूर्वांचल भोपाल द्वारा “नानी बाई का मायरा” का भव्य आयोजन सितंबर 2025 में

0
24

वर्ष 2024 में माहेश्वरी समाज पूर्वांचल भोपाल ने पहली बार राजधानी भोपाल में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन कर धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को एक नई दिशा दी। समाज के सभी सदस्यों के सहयोग, सहभागिता और समर्पण से यह आयोजन न केवल सफल रहा, बल्कि एक ऐतिहासिक अध्याय बन गया जिसने श्रद्धा, सेवा और एकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस प्रेरणादायक सफलता से उत्साहित होकर समाज ने धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। सर्वसम्मति से तय किया गया है कि वर्ष 2025 में “नानी बाई का मायरा” का आयोजन किया जाएगा — एक ऐसा प्रसंग जो भक्ति, त्याग और मातृ प्रेम की गहराइयों को छूता है।

📅 आयोजन तिथियाँ:
12, 13, 14 सितंबर 2025
📍 स्थान: होटल यशोदा प्रिविलेज, भोपाल

कार्यक्रम स्थल के चयन में भी समाज की सक्रियता और समन्वय की झलक देखने को मिली। होटल यशोदा प्रिविलेज के सर्वेसर्वा श्री बृजेश शुक्ला जी का स्वागत शिशिर जी, श्याम जी, दिलीप जी, भारत जी, मुकेश जी एवं विशाल जी द्वारा ऊपर्णा भेंट कर किया गया। उनके सहयोग से आयोजन स्थल को सुनिश्चित किया गया, जो सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त है।

यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं को जागृत करेगा, बल्कि समाज में एकता, सेवा और संस्कृति के मूल्यों को भी सुदृढ़ करेगा। माहेश्वरी समाज पूर्वांचल भोपाल एक बार फिर एक प्रेरणादायक अध्याय लिखने को तैयार है।