Saturday, July 27, 2024
HomeदेशAyodhya : राम लला के दरबार से कोई अतिथि नहीं जाएगा भूखा,...

Ayodhya : राम लला के दरबार से कोई अतिथि नहीं जाएगा भूखा, जानिए क्या है खास व्यवस्था

Ayodhya: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है।  इस दिन लाखों की संख्या में भक्त जुटने वाले है।  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भंडारे की भरपूर व्यवस्था की जा रही है। देशभर से रामभक्तों ने सामग्री की सौगात भेजी है जिन्हें भंडार गृह में स्टोर किया जा रहा है। राम नगरी में आने वालों के लिए शहर में करीब 50 स्थानों पर भंडारा होगा। जो लोग राम नगरी नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्होंने भंडारे में योगदान के लिए सामग्री भेजी है।

अयोध्या में 45 स्थानों पर भंडारे

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने आने अतिथियों के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है। राम के दरबार में आया कोई भी अतिथि भूखा नहीं रहेगा। 20 जनवरी को अयोध्या में कुछ ऐसी ही व्यवस्था की जा रही है। इस दिन अयोध्या में 45 स्थानों पर भंडारे लगाए जाएंगे। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अयोध्या की गरिमा के अनुरूप पूरी तरह से शुद्ध सात्विक भोजन ही परोसा जाएगा। इस दौरान अलग-अलग राज्यों के व्यंजन भी बनाए जाएंगे। लिट्टी-चोखा, राजस्थानी दाल बाटी चूरमा, पंजाबी तड़का, दक्षिण भारतीय मसाला डोसा और इडली, बंगाली रसगुल्ले, जलेबी जैसे कई खास व्यंजन और मिठाइयों के बनाने की तैयारी चल रही है। साधू-संतों को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किया जा रहा है। साधू-संतों के लिए कुट्टू के आटे की पूड़ी, साबूदाना के आइटम, मूंगफली की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा गेहूं के आटे की पूड़ी, चार प्रकार की सब्जी, रोटी, बासमती चावल, गोविंद भोग चावल, कचौड़ी, दाल, पापड़, खीर, करीब 10 तरह की मिठाइयां रहेंगी. नाश्ते में जलेबी, मूंग की दाल और गाजर का हलवा, चाय, कॉफी, चार पांच तरह की पकौड़ियों का इंतजाम किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments