नई दिल्ली. आज से देश के रलवे नई शुरूआत करने जा रहा है। सरकार के रेल मंत्री की माने तो जापान की तर्ज पर अब गाडियों की सफाई की जाएगी। यह कार्य आज से 29 वंदे भारत ट्रेन से देशभर में स्थित उनसे संबंधित गंतव्य स्टेशनों से होगी। इसकी शुरुआत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन में करेंगे। जापान की बुलेट ट्रेनों की नकल करते हुए भारतीय रेलवे ने भी इसी तर्ज पर तैयारी की है। जापान में बुलेट ट्रेन को साफ करने में 7 मिनट लगते है। रेलवे ट्रेन की सफाई के मानकों को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। वंदे भारत ट्रेनों को 14 मिनट के भीतर साफ कर दिया जाएगा ताकि उनकी समयबद्धता और टर्नअराउंड टाइम में सुधार किया जा सके।
रेलवे में पहली बार ऐसा हो रहा है.” इस कार्य पहले से लगे फ्रंट-लाइन कार्यबल की संख्या में वृद्धि किए बिना सफाई कर्मियों की दक्षता, कौशल और अन्य सुधार करके यह सेवा संभव हो गई है. दिल्ली कैंट के अलावा, अन्य रेलवे स्टेशन जहां इसे शुरू किया जाएगा, वे हैं वाराणसी, गांधीनगर, मैसूर और नागपुर, जो वंदे भारत ट्रेनों के संबंधित आगमन समय पर निर्भर करता है। इस व्यवस्था को लॉन्च करने से पहले, रेलवे ने कुछ ड्राई-रन किए, जहां परिचारकों ने पहले ट्रेन को लगभग 28 मिनट में साफ किया और फिर इसमें सुधार कर 18 मिनट तक का इजाफा हुआ है। । “अब इसमें बिना किसी नई तकनीक को शामिल किए केवल 14 मिनट लगेंगे. भारत से शुरू करके, हम धीरे-धीरे अन्य ट्रेनों में भी यही सफाई को लेकर यही व्यवस्था लागू करेंगे, जिसका उनकी समयपालनता में सुधार किया जा सकेगा।