Sunday, September 24, 2023
Homeदेशहिमाचल में बारिश का तांडव, 24 घंटे में 8 मौत, 6 पुल...

हिमाचल में बारिश का तांडव, 24 घंटे में 8 मौत, 6 पुल बहे

हिमाचल प्रदेश में बीते 48 घंटे से मॉनसून का तांडव देखने को मिल रहा है मनाली के रोहतांग पास से निकलने वाली ब्यास नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. ब्यास नदी ने कुल्लू से मंडी तक जमकर कहर बरपाया है. बीते 24 घंटे में हिमाचल में बारिशकी वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है. अकेले शिमला जिले में 6 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के तीन जिलों मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति में कुल पांच पुलों को बहा कर ब्यास और चंद्रभागा नदी ले गई है. फिलहाल, बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से नौ लोग घायल और तीन लापता हैं. भारी बारिश को देखते हुए हिमाचल के सभी शिक्षण संस्थानों को दो दिन 10 और 11 जुलाई के लिए बंद कर दिया गया है. लाहौल स्पीति के चंद्रताल झील के पास 200 से अधिक सैलानी फंसे हुए हैं. जिले के एसपी मौके पर मौजूद हैं.

कहां कहां पर टूटे पुल

मंडी के कोटली इलाके में कून तर पर बना पुल टूट गया है इसी तरह मंडी शहर में पंजवक्त्रर मंदिर के पास सुकेती खड्ड पर बना पुल भी टूटा है. यहां पर ब्यास नदी और सुकेती का संगम होता है. आगे पंडोह में 100 साल पुराना लाल पुल ब्यास बहाकर ले गए है इसी तरह औट के पास सराज-बंजार को जोड़ने वाला 50 साल पुराना भी टूट गया है लाहौल स्पीति में सिस्सु के पास चंद्रभागा में पुल टूटकर बह गया है. चंबा के भरमौर क्षेत्र में भी बकानी नाले का पुल रावी नदी के तेज बहाव में बह गया

शिमला में 6 लोगों की मौत

हिमाचल के शिमला जिले में लैंडस्लाइड में छह लोगों की मौत हुई है. शिमला के कुमारसैन के कोटगढ़ के मधावनी पंचायत के पनेवली गांव में पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने के कारण मकान मलबे में दब गया. घटना के वक्त घर के एक कमरे में सोए माता-पिता और उनके 11 साल के बेटे की मौत हो गई. जबकि बुजुर्ग दंपति को रेस्क्यू किया गया है. इसी तरह ठियोग में धमांदरी के बागड़ा गांव में घर पर लैंड स्लाइड से मां-बेटे की मौत हो गई. शिमला शहर के न्यू शिमला के समीप रझाणा गांव में पहाड़ी से एक भवन पर भारी-भरकम मलबा और पेड़ गिर गए. घटना में युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हैं. दादी की मलबे में तलाश की जा रही है. कुल्लू जिले के लंकड़ाबीर गांव में महिला की मौत हुई है. महिला का कच्चा मकान गिर गया था. चंबा के काकियान में भी एक व्यक्ति की लैंडस्लाइड से मौत हो गई.

हाईवे हुए बंद, कई मार्ग बंद

हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे में हुई भारी बारिश की वजह से 4 नेशनल हाईवे सहित 800 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. कुल्लू से लेकर मनाली तक हाईवे बंद है. लेह मनाली हाईवे अटल टनल से आगे बंद है. चंबा पठानकोट राजमार्ग बनीखेत के पास धंस गया है. कुल्लू में औट लूहरी रामपुर हाईवे बंद है. शिमला के घंडल के पास बैली ब्रिज गिरने का खतरा पैदा हो गया है और इस पुल पर ट्रैफिक वन वे किया गया है. भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में सैंकड़ों संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं. हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन इसी तरह बारिश के आसार हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments