गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस बीच, पीएम मोदी विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर सोमवार सुबह जूनागढ़ जिले के गिर राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे। जहां उन्होंने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। आपको बता दें कि पीएम मोदी रविवार को सोमनाथ मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। सोमनाथ से वे सीधे सासन पहुंचे। जहां उन्होंने वन अतिथि गृह 'सिंह सदन' में रात्रि विश्राम किया।
पीएम मोदी ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया
सोमवार को पीएम मोदी 'सिंह सदन' से गिर राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी पर गए। इस दौरान पीएम मोदी के साथ कई मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासन गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने महिला वन कर्मचारियों से भी बातचीत की।
पीएम मोदी ने सासन को दिलाई पहचान
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने सासन को दुनिया के सबसे बड़े पर्यटन स्थलों में से एक के रूप में स्थान दिलाया था। गुजरात का गिर नेशनल पार्क शेरों के लिए मशहूर है। जहां एशियाई मूल के शेर पाए जाते हैं। इसके साथ ही भारत के सबसे बड़े हिरण, सांभर, चीतल, नीलगाय, चिंकारा और बारहसिंघा भी गिर नेशनल पार्क में पाए जाते हैं।
ये हैं गिर नेशनल पार्क की खूबियां
बता दें कि गिर नेशनल पार्क दुनिया का एकमात्र ऐसा पार्क है जहां एशियाई शेर खुले जंगल में घूमते हैं। यहां 600 से ज्यादा शेर रहते हैं। इनके अलावा इस नेशनल पार्क में तेंदुआ, चीतल, सांभर, लोमड़ी, लकड़बग्घा, मगरमच्छ और कई अन्य जीव भी पाए जाते हैं। इतना ही नहीं पक्षी प्रेमियों के लिए भी यह जगह बेहद खास है।
गिर में पक्षियों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं
गिर नेशनल पार्क में 300 से अधिक प्रजातियों के पक्षी निवास करते हैं। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए 'प्रोजेक्ट लॉयन' के तहत 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है।