PM Modi Rally in Aligarh: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हो चुका है। पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। इसके बाद अब दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। इसी के तहत सोमवार को यूपी के अलीगढ़ में पीएम मोदी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
पीएम मोदी 22 अप्रैल को अलीगढ़ में जनसभा करेंगे। वह नुमाइश मैदान में आएंगे और आमजनों को संबोधित करेंगे। वह दोपहर में सभा स्थल पर पहुंचेंगे और लगभग 40 मिनट लोगों को संबोधित करेंगे। इसे लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। PM मोदी के दौरे को देखते हुए कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है।
PM नरेन्द्र मोदी का 22 अप्रैल को राजस्थान के बांसवाड़ा का भी दौरा करेंगे। पीएम मोदी BJP प्रत्याशी के समर्थन में कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को सुबह जांजगीर-चांपा के सक्ती में चुनावी रैली करेंगे। 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे अंबिकापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सभा होगी।