Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल हुए। गोरखपुर हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे गीता प्रेस के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गीता प्रेस भवन पहुंचे और गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
गीता प्रेस ट्रस्ट संतों की कर्मस्थली
मोदी ने कहा गीता प्रेस विश्व का ऐसा एकलौता प्रिंटिंग प्रेस है, जो सिर्फ एक संस्था नहीं बल्कि एक जीवंत आस्था है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गीता प्रेस ट्रस्ट संतों की कर्मस्थली रही है। यह केवल ट्रस्ट नहीं बल्कि इसका कार्यालय किसी मंदिर से कम नहीं है। गीता प्रेस ने करोड़ों परिवारों को कर्तव्य पथ का रास्ता दिखाने का काम कियां हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस अवसर के साक्षी बन रहे हैं यह संयोग नहीं है, जब हम आजदी का अमृत काल मना रहे हैं तो गीता प्रेस को 100 साल पूरे हो रहे हैं गीता प्रेस भारत को जोड़ता हैं
गीता प्रेस भारत को जोड़ती हैं
उन्होंने कहा कि गीता प्रेस शताब्दी समारोह हैं गीता प्रेस ट्रस्ट नहीं जीवन की आस्था हैं जहां गीता है वहां कृष्ण हैं जहां कृष्ण हैं, वहां करुणा और कर्म हैं सब कुछ वासुदेव से है, सब कुछ वासुदेव में हैं गीता प्रेस भारत को जोड़ती हैं हमारा सौभाग्य है कि हम इस अवसर के साक्षी बन रहे हैं गीता प्रेस का कार्यालय किसी मंदिर से कम नहीं। हमारी सरकार ने गांधी शांति सम्मान दिया है। मुझे खुशी है कि गीता प्रेस को सम्मान मिला।
योगी आदित्यनाथ योगी ने पीएम मोदी की तारीफ की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गीता प्रेस में 100 वर्षों में अनेक उतार-चढ़ाव को देखते हुए करीब 100 करोड़ प्रकाशन करने की ओर अग्रसर है। यह भारतीयों को सम्मानित करता है। नए भारत की नई ट्रेन वंदे भारत भी आज गोरखपुर से शुरू हो रही है।