दिवाली के बाद पुलिस का एक्शन, पटाखे फोड़ने और हुड़दंग करने पर 400 से ज्यादा गिरफ्तार

0
5

कोलकाता: कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने दिवाली के एक दिन बाद को अभद्र व्यवहार (Indecent Behavior) करने और प्रतिबंधित पटाखे (Banned Firecrackers) जलाने समेत कानून (Law) का उल्लंघन करने के लिए 316 लोगों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को छापेमारी के दौरान 180 किलोग्राम से ज्यादा प्रतिबंधित पटाखे और 30 लीटर से ज्यादा अवैध शराब भी जब्त की गई. पुलिस ने अभद्र व्यवहार करने के लिए 273 और प्रतिबंधित पटाखे जलाने के लिए 43 लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि कोलकाता यातायात पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न अपराधों के लिए 366 लोगों के चालान काटे.

वहीं कोलकाता पुलिस ने दिवाली के बाद दूसरे दिन हुए जश्न के दौरान विभिन्न कानूनों के उल्लंघन करने के आरोप में 153 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अनुचित व्यवहार और प्रतिबंधित आतिशबाजी छोड़ना शामिल है. गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. बुधवार को की गई कुल गिरफ्तारियों में से 146 लोगों को अभद्र व्यवहार के लिए गिरफ्तार किया गया, जबकि सात लोगों को प्रतिबंधित पटाखे फोड़ने के लिए गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि जुए से संबंधित किसी भी अपराध के तहत कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. साथ ही पुलिस ने इस दौरान 383 यातायात अभियोग भी शुरू किए.