भोपाल। अन्डर-20 और 15 जूनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप 2024 गाजियाबाद में आयोजित की गई थी। अकादमी के खिलाडिय़ों ने एक स्वर्ण और 02 कांस्य पदक सहित कुल 03 पदक अर्जित किये है। प्रियांशी प्रजापत 53 किग्रा. भारवर्ग में अन्डर -20 आयुवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं रेखा जाट 59 किग्रा. भारवर्ग में अन्डर -20 आयुवर्ग में कांस्य पदक व हर्षिता प्रजापत 46 किग्रा. भारवर्ग में अन्डर -15 आयुवर्ग में कंास्य पदक जीता।