गढ़चिरौली में बारिश का कहर: एक स्कूल प्रिंसिपल की डूबने से मौत, महिला स्वास्थ्यकर्मी को हेलीकॉप्टर से किया गया लिफ्ट

0
19

गढ़चिरौली। क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले का जनजीवन प्रभावित हुआ है। सैकड़ों गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं। बारिश का कहर जारी है और एक स्कूल के प्रिसिपल की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक महिला स्वास्थ्यकर्मी को एयरलिफ्ट के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।  
जानकारी अनुसार अरेवाड़ा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मी सीमा बंबोले की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सड़क मार्ग बंद होने के कारण प्रशासन ने पुलिस और जिला परिषद के सहयोग से पवन हंस हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है।
वहीं दूसरी ओर, बारिश से जुड़ी एक और दर्दनाक घटना में भामरागढ़ तहसील के जोनावाही गांव निवासी और पल्ले गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक वसंत सोमा तलांडी (43) की डूबकर मौत हो गई। उनका शव मंगलवार को सिपनपल्ली गांव के एक नाले से बरामद किया गया था। लगातार बारिश के चलते जिले के 100 से अधिक गांवों का संपर्क सड़क मार्ग से पूरी तरह टूट चुका है। प्रशासन ने हालात पर नजर रखने और राहत कार्यों को तेज करने की बात कही है।