Friday, March 29, 2024
Homeदेशसरकारी नौकरियों की भर्ती निकलीं, जानें कौन- कौन से राज्य में

सरकारी नौकरियों की भर्ती निकलीं, जानें कौन- कौन से राज्य में

Sarkari Naukri 2023: आज हम आपको उन नई सरकारी नौकरियों और भर्ती परीक्षाओं के बारे में बताने वाले हैं जहां लाखों तक की सैलरी मिलेगी। इनमें से कईं के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी तो कुछ के लिए आवेदन जल्द प्रारंभ होने वाले हैं। वहीं, कुछ ऐसी हैं जिनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी नजदीक आ गई है।

पंजाब नेशनल बैंक ने ऑनलाइन भर्ती शुरू

पंजाब नेशनल बैंक ने ऑनलाइन भर्ती शुरू कर दी है। यह परीक्षा और साक्षात्कार आधारित होगी। पंजाब नेशनल बैंक ने 240 पदों पर भर्ती शुरू की है। यहां ऑफिसर, मैनेजर और सीनियर मैनेजर पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन प्रक्रिया बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पद पर जाकर पूरी की जा सकती है।

आईडीबीआई बैंक

आईडीबीआई बैंक में 136 पदों पर भर्ती होने वाली है। बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर, अस्सिटेंट जनरल मैनेजर और मैनेजर पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन के बाद चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रति माह 1 लाख 55 हजार रुपये तक वेतन मिलेगा। उम्मीदवार 01 जून से 15 जून 2023 तक आईडीबीआई की वेबसाइट  idbibank.in पद पर आवेदन कर पाएंगे।

औषधि निरीक्षक पद पर आवेदन

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के तहत औषधि निरीक्षक पद पर आवेदन का एक आखिरी मौका है। इस पद के भर्ती के लिए परीक्षा आधारित है और इसके लिए 30 मई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.inपद पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

राजस्थान सरकार के राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 3736 पदों पर भर्ती निकाली है। यहां महिला स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटपर सभी प्रक्रिया अंतिम तिथि 18 जून 2023 तक पूर्ण कर सकते हैं।

इस्पात मंत्रालय में

भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय में 52 पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती के तहत प्रबंधन प्रशिक्षु और सहायक प्रबंधक पदों पर भर्ती होनी है। यह भर्ती, परीक्षा आधारित होगी और परीक्षा में चयनित होने पर भर्ती सुनिश्चित की जाएगी। अधिसूचना के आधार पर पूरे भारत में कंपनी के किसी भी कार्यालय ध् संयुक्त उद्यम के लिए 52 पद भरे जाने हैं। 27 मई से 11 जून 2023 तकपद पर आवेदन किए जा सकेंगे।

आपरेटिव डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम में एक अहम पद पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। सहकारिता मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल को आपरेटिव डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। यह आवेदन पोस्ट द्वारा 03 जुलाई 2023 तक या उससे पूर्व पोस्ट के द्वारा चला जाना चाहिए।

लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में निदेशक, रजिट्रार और मुख्य वित्त अधिकारी के पद पर भर्ती निकली है। इस नौकरी में दो लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। पूर्वोत्तर समेत लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवार 20 जुलाई तक तो शेष राज्यों के उम्मीदवार 5 जुलाई तक आवेदन कर पाएंगे। आवेदक को अपना आवेदन पत्र राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान को पोस्ट द्वारा भेजना होगा।

क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, अजमेर में 58 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकली हैं। प्रोफेसर पद पर नौकरी के लिए सीधी भर्ती शुरू हुई है। आवेदन प्रक्रिया वॉक इन इंटरव्यू आधार पर 1 जून से 23 जून 2023 तक पूर्ण की जा सकती है।

बिलासपुर डिवीजन के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्मिक विभाग में अप्रेंटिस पद के लिए कुल 548 पदों पर भर्ती निकली है। रेलवे की सीधी भर्ती में बिलासपुर डिवीजन के कार्मिक विभाग में अप्रेंटिस पद के लिए 03 जून, 2023 तक आवेदन पद पर किया जा सकता है।

मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड

मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने 50 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यहां 86 हजार तक तनख्याह वाली नौकरी मिलेगी। आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट पद पर 16 जून 2023 तक पूर्ण की जा सकती है।

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 535 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया 19 जून 2023 रात 11ः45 बजे तक पूर्ण की जा सकती है।

माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय

माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय से जुड़े प्रौद्योगिकी केंद्र ने प्रबंधक जैसे वरिष्ठ पदों से लेकर तकनीशियन पदों पर भर्ती शुरू की है। केंद्र ने प्रबंधक (उत्पादन), वरिष्ठ अभियंता (उत्पादन), अभियंता (विपणन), क्रय अधिकारी, फोरमैन पदों पर भर्ती निकाली है। सभी पदों पर 17 जून 2023 तक आवेदन किया जा सकता है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने तकनीकी सहायकों के पद के लिए भर्ती शुरू की है। इसरो में निकली इस नौकरी में डेढ़ लाख रुपये तक वेतन मिलेगा। इस भर्ती के लिए 30 मई 2023 तक वेबसाइट पद पर आवेदन किया जा सकता है।

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग


नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने 29 अप्रैल, 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट दबमतज.दपब.पद पर विभिन्न गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू किए। एनसीईआरटी ने विभिन्न गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 मई तक बढ़ा दी है।

गुजरात मेट्रो में


गुजरात मेट्रो में निकली भर्ती है 1 लाख रुपये तक सैलरी मिलेगी। गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 424 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार हनरंतंजउमजतवतंपस.बवउ पर 09 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group