भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है। इसके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम ने मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO), मुख्य डिजिटल अधिकारी (CDO) और मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (CISO) के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन करने की कल यानी 10 अक्टूबर को अंतिम तिथि है जिन भी इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। वे, LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://licindia.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक LIC SO Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कई पदों को भरा जाएगा।
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 10 सितंबर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 10 अक्टूबर 2022
पदों का विवरण
मुख्य तकनीकी अधिकारी/केंद्रीय कार्यालय मुंबई
मुख्य डिजिटल अधिकारी/केंद्रीय कार्यालय मुंबई
मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी
आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता
- चीफ टेक्निकल ऑफिसर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट या एमसीए या समकक्ष योग्यता और 15 साल का अनुभव होना चाहिए।
- चीफ डिजिटल ऑफिसर- बैचलर्स/मास्टर डिग्री अधिमानतः बिजनेस/टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस/डिजिटल मार्केटिंग या संबंधित क्षेत्रों का संयोजन और 15 साल का अनुभव होना चाहिए।
- मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी – एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने के साथ इंफॉर्मेशन सेफ्टी में सर्टिफिकेट या किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से इंजीनियर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में 15 साल का अनुभव होना चाहिए।
पदों के लिए आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी – रु. 100/-
अन्य वर्ग के लिए – रु. 1000/-