Accident : दुखद सडक हादसे में स्कूल बस पलट गई हादसे में 7 छात्रों की मौत हो गई। कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को टूर पर जा रहीं एक स्कूल बस पलट गई। जानकारी के अनुसार, बस थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल, यारिपोक की थीं। ये खौपूम की ओर टूर पर जा रही थी। गंभीर रूप से घायल छात्रों को इम्फाल के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर SDRF और मेडिकल टीम को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बस में 36 छात्र सहित कई टीचर्स भी मौजूद थे। स्टडी टूर पर जाते वक्त बस ओल्ड कछार रोड पर फिसल गई। जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 11.30 बजे की है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों मदद ले घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Contact Us
Owner Name: