हम बात कर रहे हैैं देश का बिजनेस टायकून गौतम अडानी की। गौतम अडानी आज दुनिया में धनी व्यक्तियों की लिस्ट में 15वें नंबर हैैं। एक समय था जब गौतम अडानी घर खर्च के लिये अपने के काम में हाथ बंटाते थे। उन्होंने 16 साल की उम्र में ही अहमदाबाद में घर घर साडिय़ां बेचने का काम किया है। गौतम अडानी का परिवार अहमदाबाद के पोल इलाके की सेठ चाल में रहता था। गौतम अडानी मध्यम परिवार से आते हैैं। उनकी स्कूल की पढ़ाई सेठ चिमनलाल नागिंदास स्कूल जो अहमदाबाद में है से पूरी हुई है। कामर्स की पढ़ाई के लिये गौतम अडानी ने गुजरात विश्वविद्यालय में एडमिनशन लिया था लेकिन पढ़ाई के एक साल बाद ही उन्होंने पढ़ाई छोड़कर मुंबई आने का फैसला कर लिया था। गौतम अडानी जब मुंबई पहुंचे तो उनके पास पैसों के नाम पर केवल 100 रुपये जेब में थे। अभी तक उनका बीकाम कामर्स की पढ़ाई पूरी नहीं हो पायी थी। मुंबई में उन्होंने डायमंड सार्टर के रूप में काम करना शुरू किया और बाद में मुंबई के झावेरी बाजार में डायमंड की ब्रोकरेज संस्था की शुरू की। यह काम उन्होंने केवल साल भर किया और वापस अहमदाबाद आकर अपने भाई की प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने लगे। इसके बाद फिर उन्होंने अपना व्यवसाय आगे बढ़ाने का काम शुरू किया और धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ी चलते हुए गौतम आडानी गौतम ने अपने कारोबार को कई क्षेत्रों में फैला लिया। 1988 में अडानी ने अडानी इंटरप्राजेज की स्थापना की और 30-35 सालों में उनके कारोबार को पंख लग गए। कुछ ही समय के बाद वह कोल माइनिंग में सबसे बड़े कांट्रेक्टर बन कर उभरे। आज देश के सात एयरपोर्ट्स का संचालन अडानी की कंपनी के हाथ में है। अडानी का ग्र्रुप देश का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र में एयरपोर्ट आपरेटर, सिटी गैस रिटेलर और पावर जेनेरेटर का ग्र्रुप है। अडानी की नेटवर्थ 85.9 अरब डालर है जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 97.2 अरब डालर है। अडानी ग्र्रुप की कंपनियों की मार्केट केप 15 लाख करोड़ रुपये हैैं।
कई हवेलियां, प्राइवेट जेट और लग्जरी कारों के हैैं मालिक
गौतम अडानी आज देश के सबसे बड़े अमीर लोगों की श्रेणी में आते हैैं। उनके पास खुद का प्राइवेट जेट है जिसमें वह अक्सर सफर करते हैैं। बताया जाता है कि अडानी का यह प्राइवेट जे सबसे सस्ता है। उसकी कीमत भारत में 15.2 करोड़ है। हालांकि उनके पास हेलीकाप्टर भी है। लग्जरी कारों का काफिला है। वह अपने परिवार के साथ हवेली में रहते हैैं। कुछ ही साल पहले उन्होंने 400 करोड़ रुपये में दिल्ली के लुटियंस इलाके में हवेली खरीदी थी। इसके अलावा उनके पास गुडग़ांव, मुंबई, अहमदाबाद में भी संपत्तियां हैैं जिनकी कीमत करोड़ों रुपये हैैं। 26-11 को होटल ताज में हुए आतंकी हमले के वह गवाह है जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त गौतम अडानी होटल ताज में ही थे।