Saturday, February 1, 2025
Homeदेशभयंकर विकराल रूप लेगी कोरोना की ये लहर, रोजाना हो सकती है...

भयंकर विकराल रूप लेगी कोरोना की ये लहर, रोजाना हो सकती है 15000 संक्रमितों की मौत, रिपोर्ट में किया दावा

Corona Virus: करीब तीन साल बीत जाने के बाद भी दुनिया कोरोना महामारी के साए से पूरी तरह मुक्त नहीं हो पाई है। कोरोना संक्रमण ने भारत सहित दुनिया के कई देशों में एक बार फिर दस्तक दी है। बात भारत की करें तो यहां रोजाना हजारों नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं, संक्रमितों की मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है। साथ ही एक्सपर्टस ने चेतावनी दी है कि आगामी दो हफ्ते के भीतर कोरोना संक्रमण चरम पर हो सकता है। लेकिन इस बीच एक स्वास्थ्य विश्लेषक फर्म ने जो दावा किया है उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि समय से महामारी की वैक्सीन बनाकर उसके खतरे को कम किया जा सकता है।

लंदन की Airfinity Ltd. नामक फर्म का दावा है कि जलवायु परिवर्तन, अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में बढ़ोतरी, बढ़ती जनसंख्या और जानवरों से इंसानों में फैलने वाली बीमारियों के चलते महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है। हालांकि कंपनी ने ये भी कहा है कि अगर नई संक्रामक बीमारी का पता चलने के बाद 100 दिनों के भीतर ही उसकी वैक्सीन बना ली जाएगी तो महामारी का खतरा कम होकर 8 प्रतिशत तक रह जाएगा।

कंपनी का कहना है कि अगर हालात बिगड़ते हैं और काबू से बाहर हो जाते हैं तो बर्ड फ्लू जैसे वायरस के संक्रमण से अकेले ब्रिटेन में ही हर दिन 15 हजार लोगों की मौत हो सकती है। बीते दो दशकों में दुनिया ने तीन बड़ी महामारी देखी हैं, जिनमें कोरोना महामारी, सार्स, MERS और स्वाइन फ्लू जैसी महामारी शामिल है।

H5N1 बर्ड फ्लू का संक्रमण भी चिंता बढ़ा रहा है। हालांकि अभी इससे संक्रमित लोग की संख्या कम है और इसके इंसानों से इंसानों में फैलने के भी संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि पक्षियों और स्तनधारी जीवों में फैलने की दर तेज है, जिससे चिंता बनी हुई है। कई खतरनाक बीमारियों जैसे जीका, मर्स आदि का वैक्सीन भी अभी तक नहीं मिल सकी है। ऐसे में स्वास्थ्य वैज्ञानिकों को तुरंत ऐसे कदम उठाने होंगे, जिससे भविष्य में आने वाली महामारी से निपटा जा सके।

भारत में कोरोना ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा केस मिले हैं. वहीं, इस दौरान 29 लोगों ने महामारी से दम तोड़ा है. सबसे ज्यादा केरल में 9 लोगों की मौत हुई. भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 5.01% हो गया है.

दिल्ली में 1500 के पार कोरोना केस

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 1527 न‌ए मामले आए. पॉजिटिविटी रेट भी 27.77% हो गया. यानी हर 100 में से करीब 28 मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 909 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव केस बढ़कर 3962 हो गए हैं.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group