Train accident : दो ट्रेनों के बीच टक्कर, पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन, राहत-बचाव कार्य जारी

0
379

Train accident : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में एक बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां 2 ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई है, जिसकी वजह से पैसेंजर ट्रेन की 3 बोगी पटरी से उतर गई. इस हादसे में कथित तौर पर 6 की मौत हुई है और अभी तक 18 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, कोथावलासा (एम) अलमांदा-कंटाकापल्ली में विशाखा से रायगढ़ा जा रही ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. घायलो में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस बीच मौके पर राहत और बचाव का काम चल रहा है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रगडा पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर हुई है. इस हादसे में 3 कोचों को नुकसान पहुंचा है. इस हादसे में शुरुआती जानकारी के मुताबिक 18 लोग घायल हुए हैं. मदद के लिए एंबुलेंस पहुंचाई गई हैं. स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचना दी गई है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों राहत-बचाव कार्य में जुट गए हैं.

train1

रेलवे और पुलिस प्रशासन मौके पर

मंडल रेल प्रबंधक के मुताबिक दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर रवाना की गई हैं. वहीं रेलवे बोर्ड ग्रुप में डीआरएम सौरभ प्रसाद ने ट्रेन हादसे की जानकारी दी है. पटरी से उतरने की घटना का ब्यौरा जुटाया जा रहा है. डीआरएम ने बताया कि बचाव दल तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है. ट्रेनों के टकराने से घटनास्थल पर बिजली के तार टूट गए. जिससे इलाके में अंधेरा हो गया. रात की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है. हालांकि पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, कुछ पैसेंजर्स के घायल होने की खबर है लेकिन आंकड़े अभी तक पुष्टि नहीं हैं. हादसे की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री ने सभी घायल पैसेंजर्स के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.