Credit Card : कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन ने भारत के लोगों को कैशलेस भुगतान का एक नया तरीका सिखा दिया है। इस तरीके ने भुगतान क्षेत्र में क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका तो निभाई ही, साथ ही क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की मांग को भी बढ़ा दिया।
शॉपिंग से लेकर घूमने-फिरने और रोजमर्रा के काम करने के तरीकों में बदलाव का असर भुगतान करने के तरीकों (Payment Modes) पर भी दिखने लगा है. रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े (RBI Data) इस बदलाव की साफ तस्वीर पेश करते हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो बीते कुछ सालों में खासकर महामारी के बाद देश में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल (Credit Card Usage) तेजी से बढ़ा है, वहीं डेबिट कार्ड से पेमेंट (Debit Card Payments) करने में कमी आई है. इसका मतलब हुआ कि महामारी के बाद देश में कार्ड के इस्तेमाल में बड़ा बदलाव आया है.
क्रेडिट कार्ड पेमेंट डेटा
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में क्रेडिट कार्ड भुगतान 6,30,414 रुपये था, जो 2021-22 में बढ़कर 9,71,638 रुपये हो गया। वहीं, वित्त वर्ष 2023 के पहले नौ महीनों में 10,49,065 करोड़ रुपये हो गया है। इस तरह क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल और भुगतान में लगातार इजाफा हो रहा है।
दूसरी तरफ, क्रेडिट कार्ड पर कुल बकाया राशि (Outstanding Amount) अप्रैल से दिसंबर 2022 के दौरान 22 फीसदी बढ़कर 1,80,090 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। दिसंबर 2021 में यह बकाया 1,41,751 करोड़ रुपये था। इस तरह सालाना आधार पर लगभग 27 प्रतिशत यानी कि 38,339 करोड़ रुपये अधिक था। वहीं, दिसंबर 2020 में 1,10,350 करोड़ रुपये और 2019 में 1,05,905 करोड़ रुपये था।
Debit Card के इस्तेमाल में कमी
एक तरफ जहां क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल और भुगतान में इजाफा हुआ है, वहीं डेबिट कार्ड के इस्तेमाल में कमी आई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में यह 6,61,385 रुपये था, जो 2021-22 में 7,30, 213 रुपये तक बढ़ गया था। वित्तीय वर्ष 2022-23 में यह आंकड़ा घटकर 5,61,450 रुपये हो गई थी।
पेमेंट के तरीके में आए इस बदलाव का संकेत इश्यू हुए कार्ड की संख्या भी देती हैं. रिजर्व बैंक के अनुसार, दिसंबर 2019 तक इश्यू किए गए क्रेडिट कार्ड की कुल संख्या 5.53 करोड़ थी, जो दिसंबर 2022 तक बढ़कर 8.12 करोड़ हो गई. वहीं दूसरी ओर इस दौरान डेबिट कार्ड की कुल संख्या में मामूली बढ़ोतरी हुई और ये 80.53 करोड़ से बढ़कर महज 93.94 करोड़ हो पाए.