Urfi Javed: उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस के चर्चे तो आज दुनियाभर में हैं। उनके हर नए लुक को देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं। इस कारण कई बार वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आई हैं, लेकिन उर्फी पर कब किसी बात का फर्क पड़ा है। ऐसे में अब फिर से उन्होंने कुछ ऐसा पहना है कि हर कोई दंग रह गया है।
फोटोशूट के लिए टॉपलेस हुईं Urfi
कई टीवी शोज की हिस्सा बनने के बावजूद उर्फी को इतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी, जितनी उन्होंने अपने लुक्स की वजह से हासिल कर ली है। एक्ट्रेस की क्रिएटिविटी पर भी फिदा होने वालों की कमी नहीं है। अब उनके लेटेस्ट वीडियो ने सभी का ध्यान खींच लिया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस टॉप के नाम पर सिर्फ स्लीव्स पहने हुए दिख रही हैं।
इस वीडियो में उर्फी ने ब्लैक कलर की हैवी सीक्वेंस वाली बलून स्टाइल स्लीव्स पहनी हैं। वहीं, उन्होंने अपने हाथ से बॉडी को ढका हुआ है। इसमें वह कैमरे के सामने फ्रंट से बैक साइड तक अपना लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं। उनके इस वीडियो पर अब जिसकी भी नजर पड़ी वह हैरान रह गया है।
बेहद हॉट दिख रही हैं उर्फी
उर्फी ने अपने इस लुक को न्यूड ग्लॉसी मेकअप से कंप्लीट किया है। इसके साथ उन्होंने कानों में ब्लैक और सिल्वर ईयररिंग्स पहने हैं। वहीं, उन्होंने बालों की हाई पोनीटेल बनाई हुई है।इस लुक में उर्फी बेहद हॉट और बिंदास दिख रही हैं। अब सोशल मीडिया पर उनका ये लुक तेजी से वायरल भी हो रहा है।