VIDEO: नरेंद्र मोदी का पशु प्रेम जगजाहिर है। पीएम मोदी के आवास पर पुंगनुर ब्रीड की गाय सहित कई पालतू जानवर मौजूद हैं। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्श हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक गाय के बच्चे के साथ दिख रहे हैं। वीडियो में पीएम मोदी अपने घर में गाय के बच्चे को दुलार करते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि नव वत्सा का नाम ‘दीपज्योति’ रखा गया है।
पीएम मोदी ने नाम रखा ‘दीपज्योति’
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।’
हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’।
लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।
इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’
यह विडियो भी देखें
हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:'।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024
लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।
इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति'… pic.twitter.com/NhAJ4DDq8K
पीएम आवास में मौजूद है पुंहनुर ब्रीड की गाय
इससे पहले मकर संक्रांति के मौके पर पीएम मोदी अपने आवास में गौसेवा करते नजर आए थे। प्रधानमंत्री के आवास पर बेहद खास ब्रीड (पुंहनुर ब्रीड) की गाय है। यह दुनिया के सबसे छोटी नस्ल की गाय है। इस गाय का दूध काफी पौष्टिक माना जाता है।