आप पार्षद चाहते हैं, 6 फरवरी से एल्डरमेन को मतदान से वंचित किया जाए

0
389

नई दिल्ली| दिल्ली में सोमवार को होने वाले मेयर के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के सभी 135 पार्षदों ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पीठासीन अधिकारी को पत्र लिखकर प्रतिबंधित करने की मांग की है। महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में मतदान करने से एल्डरमेन की संख्या। पत्र में पार्षदों ने रेखांकित किया है कि मनोनीत पार्षद संविधान और डीएमसी अधिनियम के अनुसार मतदान नहीं कर सकते हैं।

पार्षदों ने स्पष्ट रूप से कहा कि एल्डरमेन द्वारा चुनाव में मतदान करने का कोई भी प्रयास दिल्ली के लोगों के जनादेश का सीधा अपमान और अपमान होगा।