भोपाल। लोकसभा चुनाव के बीच नेता एक दूसरे पर अनर्गल आरोप लगाने से बाज नहीं आते। ऐसे में चुनावी घमासान और बयानबाजी कई बार पार्टी प्रत्याशियों और नेताओं को भारी पड जाती है। कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ होने वाला है। हालही में जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी के उज्जैन सांसद और वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के खिलाफ बयान देकर फंसते नजर आ रहे हैं। उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया अब जीतू पटवारी के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। मामले के अुनसार, जीतू पटवारी ने कहा था कि फिरोजिया ने ‘नितिन गडकरी से झूठ बोला था कि उन्होंने वजन मेहनत से कम किया है, वास्तव फिरोजिया ने वजन मेहनत से ऑपरेशन करवाकर घटाया है। अब फिरोजिया जीतू पटवारी पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि पटवारी झूठ बोल रहे हैं। पटवारी बिना सिर-पैर की बातें करते हैं। वे जब से एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं कांग्रेस के हजारों नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। वे कांग्रेस को प्रदेश में एकजुट करने में असफल रहे हैं। अपनी असफलता पर आत्ममंथन करने की जगह वे मुझ पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। पटवारी साबित कर दें कि ऑपरेशन से वजन कम किया है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। फिरोजिया का कहना है कि वे पटवारी को मानहानि का नोटिस भेजेंगे। शुक्रवार को जीतू पटवारी उज्जैन-आलोट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के प्रचार करने खाचरौद पहुंचे थे। यहां जीतू ने कहा था कि अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कहने पर 30 किलो वजन घटाने की बात कही। फिरोजिया ने दावा किया था कि मेहनत कर वजन घटाया है, लेकिन मैं आपको बताता हूं कि फिरोजिया ने ऑपरेशन करवाकर अपना वजन कम किया है। पटवारी ने आगे कहा था कि उज्जैन सांसद और भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने पांच साल तक सिर्फ झूठ बोला है। फिरोजिया ने कहा कि वे जीतू पटवारी के बयान के खिलाफ कानूनी राय ले रहे हैं। जल्द ही वे इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग में करेंगे। साथ ही कोर्ट में मानहानी का मुकदमा करेंगे। जीतू पटवारी कांग्रेस को टूटने से नहीं बचा पा रहे हैं इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर जनता को भ्रमित कर रहे!
मैंने 40 किलो घटाया वजन
सांसद फिरोजिया ने कहा कि मैंने मेहनत और एक्सरसाइज करने के साथ खान-पान में नियंत्रण और आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाकर 40 किलो तक वजन घटाया है। मैं आपको बता दूं कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुझे प्रति किलो वजन कम करने पर हजार करोड़ रुपए देने का वादा किया था। नितिन गडकरी ने अपना वादा भी निभाया और उज्जैन को प्रमुख हाईवे दिया है। खाचरोद में 16 करोड़ रुपए का काम करवाया है। बता दें कि अनिल फिरोजिया उज्जैन के मौजूदा सांसद हैं। फिरोजिया को दोबारा भाजपा ने उज्जैन से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में फिरोजिया ने कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को शिकस्त दी थी। 52 साल के फिरोजिया के सामने इस बार कांग्रेस ने 43 साल के महेश परमार को मैदान में उतारा है। महेश तराना से मौजूदा विधायक हैं। 2018 और 2023 में इसी सीट से जीते हैं।