भोपाल। एलएनसीटी कॉलेज में इसरो में कार्यरत सचिन मालवीय का इंटरएक्टिव सेशन आयोजित किया गया। इस मौके पर सचिन ने बताया कि मुझे एलएनसीटी का एलुमनाई होने का गर्व है और यह बात मैं सभी को बताता हूं, जब भी मुझसे पूछा जाता हैं की आपकी एजूकेशन कहां से हुई है? गर्व के साथ बताता हूं की मैंने एलएनसीटी से स्टडी की है, मैं एलएनसीटी से पढ़ा हूं, यह बात एलएनसीटी के एलुमनाई सचिन मालवीय ने स्टूडेंटस के साथ इंटरएक्शन में कही, जो 2008 बैच, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच से हैं। आपने इलेक्ट्रोनिक्स और कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट एवं आईईईई स्टूडेंट चैप्टर द्वारा आयोजित इंटरएक्टिव सैशन में भाग लिया, आप वर्तमान में साइंटिस्ट इंजीनियर, इसरो, बैंगलोर में कार्यरत हैं और चंद्रयान 3 एवं आदित्य एल 1 टीम के सदस्य हैं। आपने एक इंटरएक्टिव सेशन में स्टूडेंट की जिज्ञासाओं को धैर्य पूर्वक सुनकर उनके उत्तर दिए और उन्हें संतुष्ट किया आपने कहा गलती होने से या फेल होने न डरें, गलती को दोहराए नहीं, गलती को छिपाए नहीं और कार्य करते समय या पढ़ाई करते समय अगर कोई असफलता है तो उससे सीखें और उसको एक सीडी के रूप में इस्तेमाल करें। आपने कहा आपके लक्ष्य स्पष्ट होने चाहिए, जितनी स्पष्टता आपके विचारों में होगी, उतनी जल्दी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। आपने स्टूडेट्स से आह्वान किया कि वे नॉलेज को अपडेट करने हेतु प्रतिष्ठित जर्नल्स के रिसर्च पेपर को भी पढ़ें और समझे।
माता-पिता व शिक्षकों से सीखें स्टूडेंट़स
सचिन मालवीय ने अपने जूनियर स्टूडेट्स से कहा की वे माता – पिता और शिक्षकों से ज्यादा से ज्यादा सीखने का प्रयास करें। आपने लगभग 120 मिनिट के सेशन में स्टूडेंट्स को प्रश्न पूछने हेतु मोटिवेट किया और लगभग 25 प्रश्नों के उत्तर बड़ी सहजता के साथ दिए जो टेक्निकल प्रश्न, कैरियर के गाइडेंस के अलावा स्टूडेंट्स लाइफ मेनेजमेंट से संबंधित रहे। एलएनसीटी परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। एलएनसीटी समूह के सचिव डा. अनुपम चौकसे ने कहा की निश्चित रूप से यह इंटरएक्टिव सेशन स्टूडेंट्स को लंबे समय तक याद रहेगा और उनके भविष्य की योजनाओं में लाभप्रद रहेगा। इस अवसर पर डा. अशोक राय, डा. वीके साहू, डा. सोनी चंगलानी, डा. अमितबोध उपाध्याय , डा. मोनिका कपूर, प्रो सनी जैन , प्रो. शेरिन फेलिक्स, शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।