बिहार: के सुपौल जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नर्सरी की कक्षा में पढ़ रहे छात्र ने तीसरी कक्षा के छात्र को गोली मार दी। गोली बच्चे के हाथ में लगी है, जिसके बाद बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, लालपट्टी इलाके के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल की है। जहां बुधवार को नर्सरी क्लास में पढ़ने वाला 5 साल का बच्चा एकलव्य कुमार अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंचा था। बच्चा अपने स्कूल बैग में घर से ही हथियार लेकर आया था। प्रार्थना से पहले नर्सरी के छात्र ने उसी स्कूल में पढ़ने वाले तीसरी क्लास के छात्र आसिफ(10 वर्ष) पर गोली चला दी। गोलीबारी की घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया, जिसके बाद घायल बच्चे को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है, गोली बच्चे के हाथ में लगी है। जिससे उसकी जान बच गई। फ़िलहाल बच्चे को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही मामले में पुलिस स्कूल प्रशासन और बच्चे के माता पिता से भी पूछताछ कर रही है। आखिरकार स्कूल में बन्दुक कैसे पहुंची ? वही, बताया जा रहा है कि, गोली चलाने वाले बच्चे के पिता मुकेश यादव को पूछताछ के स्कूल बुलाया गया था। जिसके बाद वो बच्चे को लेकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश अभी जारी है। वहीं इस घटना से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, साथ ही कढ़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है।