भोपाल। ओरिएंटल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने एनसीईआरटी के सहयोग से एआईसीटीई, शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी), डी ओ एस ई एल द्वारा प्रायोजित इनोवेशन, डिजाइन थिंकिंग और उद्यमिता पर दो दिवसीय बूटकैंप की मेजबानी की। बूट कैंप में मध्य प्रदेश के पीएमश्री, नवोदय और केंद्रीय विद्यालय के लगभग 170 प्राचार्य और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। आई डी ई बूटकैंप एक अनूठी पहल है जिसका उद्देश्य स्कूल शिक्षकों के नवाचार, डिजाइन और उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देना है । यह पहला मौका है, जब स्कूली बच्चों को ध्यान में रखकर इस प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इससे बच्चों में शुरुआत दौर से स्वयं का स्टार्टअप और बिजनेस शुरू करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। इस कार्यक्रम की शोभा श्री शिवेंद्र मणि त्रिपाठी (एआईसीटी ई क्षेत्रीय समन्वयक) ने बढ़ाई। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के पांच विशेषज्ञ वक्ता शामिल थे। डॉ. नीलम सक्सेना और श्री अमित सिंह ने महत्वपूर्ण सत्र दिए, जिसके बाद आशीष मिश्रा, डॉ. राजीव अग्रवाल और प्रदीप करंबेलकर ने शंकाओं का समाधान किया और बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की। यह आयोजन ओरिएंटल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के अध्यक्ष प्रवीण ठकराल के मार्गदर्शन में हुआ, जिन्होंने उद्यमिता और नवाचार के लिए आयोजित सत्र की भी सराहना की।
बूट कैंप में शामिल हुए प्रदेशभर के स्कूलों के 170 प्राचार्य
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: