भोपाल। चुनावी बयार में इन दिनों मध्य प्रदेश में नामांकन दाखिल करने का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रत्याशी सहित निर्दलीय उम्मीद वार इन दिनों अपने लाव लश्कर के साथ नामांकन भरने की प्रक्रिया में व्यस्त हैं। वहीं बडे नेता भी अपने-अपने विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के साथ नामांकन भरवाने में समय बिता रहे हैं। इस दौरान प्रत्याशी लेग्जरी वाहनों में भारी संख्या में वाहनों के साथ कलेक्टेट पहुंच रहे हैं और समर्थकों की भारी तादात के बीच नामांकन भर रहे हैं। बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पन्ना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो प्रत्याशी वीडी शर्मा का नामांकन भरवाने पन्ना पहुंच रही हैं। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व शिवराज सिंह चौहान सतना में बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह का पर्चा भरवाएंगे। दूसरी ओर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह और वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा, अरुण यादव बैतूल, टीकमगढ़ और होशंगाबाद में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन भरने के दौरान मौजूद रहेंगे। मंगलवार को रीवा सीट पर अभिषेक बुद्धसेन पटेल ने बीएसपी, बाबूलाल सेन ने मौलिक अधिकार पार्टी से पर्चा भरा है। सतना लोकसभा सीट पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अशोक कुमार गुप्ता, न्याय धर्म सभा से रंजना मिश्रा, भारतीय जन मोर्चा पार्टी से हरिशंकर तिवार, अशोक बौध ने निर्दलीय और खजुराहो लोकसभा सीट से कमलेश कुमार ने बहुजन समाज पार्टी, लक्ष्मी प्रसाद ने निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में नामांकन भरा है। दमोह से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से नंदलाल, टीकमगढ़ से आदर्श न्याय रक्षक पार्टी से एनआर प्रजापति, बैतूल से बहुजन समाज पार्टी से अशोक भलावी ने नामांकन भरा है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बडी संख्या में प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल कर रहे हैं। इस दौरान प्रत्याशियों के साथ भारी तादात में उनके समर्थक भी निर्वाचन कार्यालय पहुंच रहे हैं।
28 मार्च से शुरू हुई है दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की
बता दें कि एमपी में दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हुई थी। अब तक 21 प्रत्याशी 27 नामांकन दाखिल कर चुके हैं। गुरुवार तक नामांकन जमा किए जाएंगे। इसके चलते, अंतिम दो दिनों में अब कांग्रेस, बीजेपी समेत अन्य दलों के कैंडिडेट एक बार फॉर्म भरने के बाद अब वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नामांकन जमा कर रहे हैं। दूसरे चरण में एमपी की सात सीटों रीवा, सतना, खजुराहो, बैतूल, टीकमगढ़, होशंगाबाद और दमोह में नामांकन भरे जा रहे हैं। नामाकंन भरने के बाद प्रदेश में चुनाव प्रचार गति पकडने की उम्मीद की जा रही है। भाजपा अध्यक्ष जहां जेपी नडडा प्रदेश दौर पर हैं वहीं नरेन्द्र मोदी और अमित शाह जैसे दिग्गज भाजपाई भी मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशियों का प्रचार करते नजर आने वाले हैं और जनता से अपने प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील करते नजर आ